Advertisement

UP T20 League : यूपी के 'IPL' में 6 टीमों का हुआ चयन, यहां के 6 खिलाड़ियों को मिला मौका, जानें डिटेल्स

Last Updated:

UP T20 League : बहुप्रतीक्षित यूपी टी-20 लीग की छह टीमों का ऐलान कर दिया गया है. मुरादाबाद मंडल के छह खिलाड़ियों को मौका मिला है. मोहसिन, शिवा सिंह और शिवम शर्मा के अलावा तीन और खिलाड़ियों को इस बार मौका मिला है.

X
title=

पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. आईपीएल की तर्ज पर होने जा रहे यूपी टी-20 का महामुकाबला 30 अगस्‍त से शुरू हो रहा है. बहुप्रतीक्षित यूपी टी-20 लीग की छह टीमों का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें मुरादाबाद मंडल के छह खिलाड़ियों को मौका मिला है. मोहसिन, शिवा सिंह और शिवम शर्मा के अलावा तीन और खिलाड़ियों को इस बार मौका मिला है. ये खिलाड़ी मेरठ मावरिक्स, गोरखपुर लायंस और काशी रुद्रांश के लिए खेलेंगे.

मोहसिन गोरखपुर लायन्स टीम का हिस्सा होंगे. मोहसिन इन दिनों बैंग्लुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं. मोहसिन टीम इंडिया के लिए तैयारी में जुटे हैं. आईपीएल में उनके प्रदर्शन ने सभी का ध्यान खींचा है. मुरादाबाद के स्पिनर शिवा सिंह काशी रुद्र टीम में खेलेंगे. शिवा जूनियर इंडिया टीम में अंडर 19 में विश्व कप विजेता टीम में शामिल रह चुके हैं. शिवम शर्मा गोरखपुर लायन्स से खेलेंगे.
उवैश अहमद मेरठ की टीम में खेलेंगे

मुरादाबाद के बैट्समैन सिद्धार्थ चौधरी को काशी टीम में अवसर मिला है. सिद्धार्थ यूपी रणजी टीम के फाइनल ट्रायल में भी थे. इससे पहले सिद्धार्थ 2017-18 में वह अंडर-14 राज सिंह डूंगरपुर ट्राफी में खेल चुके हैं. इसके अलगे वर्ष वह विजय मर्चेट ट्राफी में खेलते हुए यूपी के कई मुकाबले खेले. रामपुर के पार्थ जैन और अमरोहा के उवैश अहमद मेरठ की टीम में खेलेंगे. कुल छह खिलाड़ी यूपी टी-20 लीग में खेलेंगे.
अन्य खिलाड़ियों के लिए खुलेगा रास्ता

क्रिकेट कोच बदरुद्दीन ने कहा कि इस लीग में मुरादाबाद के खिलाड़ियों को अच्छा अवसर मिला है. आगे अन्य खिलाड़ियों के लिए रास्ता खुलेगा. इसके साथ ही सभी चयनित खिलाड़ी बहुत अच्छे से खेलते हैं. उम्मीद लगाई जा रही है कि यह बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
homecricket
यूपी के 'IPL' में 6 टीमों का हुआ चयन, मुरादाबाद मंडल के 6 खिलाड़ियों को मौका
और पढ़ें