Advertisement

Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी की मौत से शॉक में युवराज सिंह, रात 2 बजे जाहिर की तकलीफ

Written by:
Last Updated:

Baba Siddique Murder पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह एनसीपी अजीत पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी के मौत की खबर सुनकर शॉट में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर रात दो बजे तकलीफ जाहिर करते हुए उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना जताई.

बाबा सिद्दीकी की मौत से युवराज सिंह को लगा शॉक, रात 2 बजे जाहिर की तकलीफबाबा सिद्दीकी की मौत पर युवराज सिंह ने जताई संवेदना
नई दिल्ली. शनिवार को मुंबई से एक ऐसा खबर आई जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. एनसीपी अजीत पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली लगने के बाद उनको तुरंत ही लीलावती अस्पताल ले जाया गया. बाबा के सलामती की दुआ मांगी जा रही थी लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई. मुंबई में जब उनको गोली मारी गई तो वह अपने बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर दशहरा के जश्न में शामिल थे. पूरे देश में बाबा के मौत की खबर से शोक की लहर है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह भी इस घटना से सदमे में हैं. उन्होंने रात दो बजे इसे लेकर अपनी तकलीफ जाहिर की.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एनसीपी अजीत पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की मौत पर अपनी संवेदना जताई. पूर्व क्रिकेटर ने रात के दो बजे उठकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी तकलीफ जाहिर की.

उन्होंने लिखा, ‘बाबा सिद्दीकी के असमय निधन से स्तब्ध और गहरे दुखी हूं. वे एक सच्चे नेता थे जिन्होंने लोगों के लिए निस्वार्थ भाव से काम किया. उनकी ईमानदारी और बड़े दिल को जानने वाले सभी लोग हमेशा याद रखेंगे. इस कठिन समय में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.

About the Author

Viplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब...और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब... और पढ़ें
homecricket
बाबा सिद्दीकी की मौत से युवराज सिंह को लगा शॉक, रात 2 बजे जाहिर की तकलीफ
और पढ़ें