Advertisement

T20 World Cup: 2022 के 7 दिग्गजों को दिखाया बाहर का रास्ता, जानें 2 साल में कितनी बदल गई भारतीय टीम

Last Updated:

India T20 World Cup Squad: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम में 2 साल में बड़ा बदलाव हो गया है. मौजूदा टीम और टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम की तुलना करें तो 7 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

T20 World Cup: 2022 के 7 दिग्गजों को दिखाया बाहर का रास्ता, कितनी बदल गई टीम..2022 में टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले 7 खिलाड़ियों को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है. (AP)
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के चयन के साथ ही लंबे समय से चल रही उस चर्चा पर विराम लग गया है कि किस खिलाड़ी का चयन होगा और किसे मौका नहीं मिलेगा… भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम (India T20 World Cup Squad) का ऐलान कर दिया है. टी20 वर्ल्ड कप 2 साल बाद हो रहा है. पिछली बार 2022 में जो भारतीय टीम वर्ल्ड कप खेलने गई थी, उसमें से 7 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. हालांकि, रोहित शर्मा टीम के कप्तान बने रहेंगे.

भारत ने साल 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में पहली टी20 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी. इसके बाद से भारत कभी भी टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया है. कप्तान रोहित शर्मा पर इस खिताबी जीत का इंतजार खत्म करने की जिम्मेदारी है. रोहित शर्मा दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करेंगे. इसके पहले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी रोहित ही भारत के कप्तान थे. तब भारतीय टीम सेमीफाइनल हार गई थी.
साल 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारत की टीम में केएल राहुल उप कप्तान थे, लेकिन इस बार उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है. इसी तरह रविचंद्रन अश्विन, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी को भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. ये सभी खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम के सदस्य थे.

साल 2022 की टी20 वर्ल्ड कप टीम के इन 7 खिलाड़ियों की जगह यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा की टीम में वापसी हुई है. यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज पहली बार टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुने गए हैं.

भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह. रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद.

About the Author

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड...और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड... और पढ़ें
homecricket
T20 World Cup: 2022 के 7 दिग्गजों को दिखाया बाहर का रास्ता, कितनी बदल गई टीम..
और पढ़ें