Ranji Trophy 2025: बिहार की टीम पटना में ही 3 मैच हारी, अब एलीट ग्रुप से बाहर होने का खतरा
Reported by:
Edited by:
Last Updated:
Bihar Vs Kerala: छह मैचों में से पांच मुकाबलों में बिहार को पराजय झेलनी पड़ी है. बारिश के कारण बंगाल के खिलाफ रद्द मैच से प्राप्त एकमात्र अंक बिहार के पास है.

पटना. रणजी के इस सीजन में एलीट ग्रुप में खेल रही बिहार टीम की स्थिति बेहद खराब है. एलिट ग्रुप में बिहार की दावेदारी पर भी खतरा मंडरा रहा है. आज से केरल की मेजबानी में बिहार की टीम अपनी इज्जत बचाने के लिए मैदान उतरने वाले हैं. अगर केरल को बिहार हराने में सफल नहीं हुई तो फिर एलीट से बाहर होना लगभग तय हो जाएगा.
आपको बता दें कि एलिट ग्रुप सी में खेल रही बिहार की टीम के झोली में अभी तक एक भी जीत नहीं मिली है. छह मैचों में से पांच मुकाबलों में बिहार को पराजय झेलनी पड़ी है. वर्षा के कारण बंगाल के खिलाफ रद्द मैच से प्राप्त एकमात्र अंक बिहार के पास है.
टीमें पटना आई और बिहार को हराकर चली गई
रणजी के इस सत्र में पटना के मोईनुल हक स्टेडियम में तीन मैच खेले गए. कर्नाटक, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की टीम पटना आई और मेजबान टीम यानी बिहार को बुरी तरह से हराकर चली गई. 26-29 अक्टूबर को कर्नाटक ने बिहार को 8 विकेट से, 06-09 नवंबर को मध्य प्रदेश ने एक पारी और 108 रन, 23-26 जनवरी को उत्तर प्रदेश ने एक पारी 119 रन से हराकर चली गई.
रणजी के इस सत्र में पटना के मोईनुल हक स्टेडियम में तीन मैच खेले गए. कर्नाटक, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की टीम पटना आई और मेजबान टीम यानी बिहार को बुरी तरह से हराकर चली गई. 26-29 अक्टूबर को कर्नाटक ने बिहार को 8 विकेट से, 06-09 नवंबर को मध्य प्रदेश ने एक पारी और 108 रन, 23-26 जनवरी को उत्तर प्रदेश ने एक पारी 119 रन से हराकर चली गई.
इस सत्र में पांच में से तीन हार बिहार को अपने घरेलू मैदान मोइनुल हक स्टेडियम में मिली है. बड़ी बात यह भी है कि इनमें चार मैचों में बिहार को पारी की शिकस्त झेलनी पड़ी है. हरियाणा से एक पारी और 43 रन, मध्य प्रदेश से एक पारी और 108 रन, पंजाब से एक पारी और 67 रन और उत्तर प्रदेश से एक पारी और 119 रन से हार हुई है.
एलीट ग्रुप में टिके रहना है तो जीतना होगा
आज यानी 30 जनवरी से इस सत्र का आखिरी मुकाबला केरल के हो रहा है. अगर बिहार, केरल को हरा देता है, तो यह बड़ा उलटफेर होगा. अगर हार गई तो शायद अगले सत्र में वापस प्लेट ग्रुप में खेलने की नौबत आ सकती है. फिलहाल एलीट ग्रुप की दावेदारी खतरे में हैं. प्वाइंट टेबल में बिहार के पास 01 प्वाइंट है जबकि मेघालय के पास 00, पुडुचेरी के पास 03 और असम के पास 06 अंक है.
आज यानी 30 जनवरी से इस सत्र का आखिरी मुकाबला केरल के हो रहा है. अगर बिहार, केरल को हरा देता है, तो यह बड़ा उलटफेर होगा. अगर हार गई तो शायद अगले सत्र में वापस प्लेट ग्रुप में खेलने की नौबत आ सकती है. फिलहाल एलीट ग्रुप की दावेदारी खतरे में हैं. प्वाइंट टेबल में बिहार के पास 01 प्वाइंट है जबकि मेघालय के पास 00, पुडुचेरी के पास 03 और असम के पास 06 अंक है.
मेघालय के पास भले ही बिहार से कम अंक है लेकिन बिहार से कोसेंट के मामले में मेघालय आगे है. बिहार का कोसेंट 0.344 है जबकि मेघालय का 0.411 है. ऐसे में बिहार, मेघालय से पिछड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. फिलहाल केरल के साथ मुकाबला है, अब सबकी नजर इस मुकाबले पर टिकी हुई है.
About the Author
निखिल वर्मा
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे...और पढ़ें
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे... और पढ़ें
और पढ़ें