बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 5 टेस्ट की 4 पिच को ICC ने दी हरी झंडी, सिडनी की पिच रेटिंग से चौंकाया
Written by:
Last Updated:
Border Gavaskar series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की चार पिच को आईसीसी ने शानदार रेटिंग दी है जबकि सिडनी की पिच को ठीक ठाक बताया. सिडनी में खेला गया आखिरी मैच महज 3 दिन में खत्म हो गया था.

सिडनी. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया आखिरी टेस्ट महज तीन दिन में खत्म हो गया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच की पांच में से चार पिचों को आईसीसी ने ‘बेहतरीन’ करार दिया है जबकि सिडनी में पांचवें और आखिरी टेस्ट की पिच को ‘संतोषजनक’ रेटिंग मिली है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को यह जानकारी दी. पांच मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से जीती और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए भी क्वालीफाई किया.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि पर्थ के आप्टस स्टेडियम की पिच, एडीलेड ओवल, ब्रिसबेन में गाबा की पिच और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच को ऊंची रेटिंग मिली है. वहीं सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच को ‘संतोषजनक’ बताया गया है. सिडनी की पिच इस बार गेंदबाजों की मददगार थी और दोनों पारियों में बल्लेबाज जूझते नजर आये.
Back-to-back WTC FinalsCongratulations to our Australian Men’s Test team on securing their place in the 2025 @ICC World Test Championship Final against South Africa at Lords in June! pic.twitter.com/iAnYC0zbku— Cricket Australia (@CricketAus) January 6, 2025
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट प्रमुख पीटर रोच ने कहा ,‘‘ हम हमेशा कोशिश करते हैं कि ऐसी पिचें तैयार करें जो उस मैदान की खूबी बताती हो. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में ऐसा ही होता आया है. हम ऐसी पिचें नहीं तैयार करते जो मेजबान टीम के अनुकूल हो या हमारी मदद करे. हम चाहते हैं कि बल्ले और गेंद के बीच अच्छी स्पर्धा हो और नतीजा निकले. तैयारियों पर मौसम का असर पड़ा और हमें पता है कि सबसे कुशल क्यूरेटर भी विपरीत मौसम से प्रभावित होते.’’
सिडनी की पिच को लेकर सुनील गावस्कर ने सवाल उठाया था. उन्होंने साफ कहा था कि अगर भारत में ऐसा होता तो तमाम खिलाड़ी और पूर्व क्रिकेटर इसे लेकर हो हल्ला मचाने लगते. इसे लेकर किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने कोई बात नहीं कही और ना ही किसी पूर्व क्रिकेटर के मुंह से इसको लेकर कुछ कहा गया. गावस्कर ने कहा कि यह आदर्श पिच नहीं थी वहीं भारतीय कोच गौतम गंभीर ने इसे ‘मसालेदार’ और टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छी बताया.
About the Author
Viplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब...और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब... और पढ़ें
और पढ़ें