Advertisement

ये मौका छूट न जाए... दिल्ली में क्रिकेट खेलेंगे सलमान खान, साथ में होंगे सोनू सूद, जानें टिकट की कीमत

Reported by:
Edited by:
Agency:Local18
Last Updated:

Celebrities cricket league: पहला मैच दोपहर 2:00 शुरू होगा और शाम 6:00 बजे खत्म होगा. पहला मैच बंगाल टाइगर्स और पंजाब दे शेर के बीच होगा जिसमें आपको सोनू सूद देखने के लिए मिलेंगे. वहीं दूसरा मैच भोजपुरी दबंग टीम और सलमान खान की मुंबई हीरोज के बीच खेला जाएगा

दिल्ली में क्रिकेट खेलेंगे सलमान खान, साथ में होंगे सोनू सूद, जानें टिकट रेटसलमान खान (फाइल फोटो)
दिल्ली में पहली बार सेलिब्रिटीज क्रिकेट लीग होने जा रहा है. यह रोमांचक मुकाबला 9 फरवरी को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. पहला मैच दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा और शाम 6:00 बजे खत्म होगा. पहला मैच बंगाल टाइगर्स और पंजाब दे शेर के बीच होगा, जिसमें आपको मशहूर अभिनेता सोनू सूद देखने के लिए मिलेंगे.

दूसरा मैच: भोजपुरी दबंग बनाम मुंबई हीरोज
दूसरा मैच भोजपुरी दबंग टीम और सलमान खान की मुंबई हीरोज के बीच खेला जाएगा, जिसमें सलमान खान भी मौजूद रहेंगे. भोजपुरी दबंग टीम के कप्तान मनोज तिवारी के साथ ही रवि किशन भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा मशहूर अभिनेता सोनू सूद भी स्टेडियम में अपनी टीम के दौरान मौजूद रह सकते हैं.

पॉकेट मनी से टिकट
इतने सारे बड़े सेलिब्रिटीज को एक साथ एक ही जगह पर मैच खेलते हुए अगर आप भी देखना चाहते हैं तो अपनी टिकट घर बैठे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि टिकट की कीमत बहुत सस्ती रखी गई है, जिसे आराम से आप अपनी पॉकेट मनी से भी खरीद सकते हैं.
टिकट की कीमत
सलमान खान की टीम मुंबई हीरोज और भोजपुरी दबंग के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 9 फरवरी को जो सेलिब्रिटीज क्रिकेट लीग का मुकाबला होगा, इसकी टिकट 150 रुपए से शुरू है और दूसरी टिकट 200 रुपए की है, जबकि तीसरी टिकट 300 रुपए की है. वहीं, चौथी टिकट 350 रुपए की है. इसी तरह लगभग हजार रुपए के अंदर आपको पूरी टिकट आसानी से मिल सकती है. इतनी सस्ती टिकट इसलिए रखी गई है ताकि हर कोई इस मैच में आए और अपने पसंदीदा अभिनेताओं को क्रिकेट मैच खेलता हुआ देख सकें.
यहां से करें बुक
अगर आप ऑनलाइन घर बैठे सेलिब्रिटीज क्रिकेट लीग का यह मैच दिल्ली में देखना चाहते हैं तो घर बैठे आप आसानी से इसे बुक कर सकते हैं. टिकट बुक करने के लिए आप बुक माय शो पर जा सकते हैं. इसके अलावा सेलिब्रिटीज क्रिकेट लीग की ऑफिशल वेबसाइट से भी आप टिकट बुक कर सकते हैं. यही नहीं, टिकट बुक करने के लिए आप टिकटजिनी की वेबसाइट पर जाकर टिकट को आसानी से बुक कर सकते हैं और रविवार को होने वाले इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.

About the Author

Manish Kumar
मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब...और पढ़ें
मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब... और पढ़ें
homecricket
दिल्ली में क्रिकेट खेलेंगे सलमान खान, साथ में होंगे सोनू सूद, जानें टिकट रेट
और पढ़ें