मुकेश कुमार इस क्रिकेट एकेडमी में करते थे प्रैक्टिस, IPL में मिले छप्पर फाड़ पैसे, तो झूम उठे यहां के खिलाड़ी
Last Updated:
mukesh kumar home Ground: क्रिकेटर मुकेश कुमार का टुन्ना गिरी क्रिकेट एकेडमी से खासा लगाव रहा है. इसी मैदान से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. उनकी इस सफलता को देख यहां के खिलाड़ियों में एक अलग ही जज्बा दिखाई दे रहा है.
गोपालगंज. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की IPL में 8 करोड़ रुपये में नीलामी होने के बाद गोपालगंज जिले के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है. जिला मुख्यालय से सटे मनिकपुर गांव में स्थित टुन्ना गिरी क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों में भी काफी खुशी देखी जा रही है. क्रिकेटर मुकेश कुमार का इस क्रिकेट एकेडमी से खासा लगाव रहा है. शुरू के दिनों में मुकेश ने यहां क्रिकेट की प्रैक्टिस की थी. आज भी जब मुकेश अपने गांव काकड कुंड आते हैं, तो इसी क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस के लिए आते हैं. यह एकेडमी मुकेश के गांव काकर कुंड के बगल में ही स्थित है.
मुकेश के आईपीएल में नीलामी के बाद लोकल 18 की टीम टुन्ना गिरी क्रिकेट एकेडमी में पहुंची और वहां प्रैक्टिस कर रहे कई खिलाड़ियों से बातचीत की.
नीलामी होते ही झूम उठे खिलाड़ी
खिलाड़ियों ने बताया लोकल 18 को बताया कि सोमवार को वे लोग टीवी पर नीलामी देख रहे थे जैसे ही मुकेश कुमार का नाम आया और 8 करोड़ में नीलामी होने का ऐलान हुआ सभी खिलाड़ी खुशी से चिल्ला उठे उसके बाद से मिठाइयां बांटी गई.
खिलाड़ियों ने बताया लोकल 18 को बताया कि सोमवार को वे लोग टीवी पर नीलामी देख रहे थे जैसे ही मुकेश कुमार का नाम आया और 8 करोड़ में नीलामी होने का ऐलान हुआ सभी खिलाड़ी खुशी से चिल्ला उठे उसके बाद से मिठाइयां बांटी गई.
कई टूर्नामेंट खेल चुके हैं यहां के खिलाड़ी
मुकेश कुमार के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जाने के बाद यहां प्रैक्टिस कर रहे अन्य खिलाड़ियों का भी हौसला काफी बढ़ा है. यहां के खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत से कई सफलताएं हासिल की हैं. राज्य स्तर के कई प्रतियोगिता में यहां के खिलाड़ी खेल चुके हैं फिलहाल तीन खिलाड़ी मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं. दो खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में भी खेल रहे हैं.
मुकेश कुमार के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जाने के बाद यहां प्रैक्टिस कर रहे अन्य खिलाड़ियों का भी हौसला काफी बढ़ा है. यहां के खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत से कई सफलताएं हासिल की हैं. राज्य स्तर के कई प्रतियोगिता में यहां के खिलाड़ी खेल चुके हैं फिलहाल तीन खिलाड़ी मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं. दो खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में भी खेल रहे हैं.
सरकार से क्रिकेट ग्राउंड बनाने की मांग
लोकल 18 से बातचीत के दौरान टुन्ना गिरी क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों ने बताया कि हमें जिला प्रशासन की तरफ से सहयोग तो मिलता है, लेकिन यहां बेहतर क्रिकेट ग्राउंड की आवश्यकता है. सरकार को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि गोपालगंज से दो खिलाड़ी आईपीएल तक पहुंचे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक पहुंचे. अगर राज्य सरकार यहां जिला मुख्यालय के आसपास के दो क्रिकेट ग्राउंड बना दे, तो इसका परिणाम अच्छा होगा और भी नए खिलाड़ी उभरेंगे.
लोकल 18 से बातचीत के दौरान टुन्ना गिरी क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों ने बताया कि हमें जिला प्रशासन की तरफ से सहयोग तो मिलता है, लेकिन यहां बेहतर क्रिकेट ग्राउंड की आवश्यकता है. सरकार को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि गोपालगंज से दो खिलाड़ी आईपीएल तक पहुंचे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक पहुंचे. अगर राज्य सरकार यहां जिला मुख्यालय के आसपास के दो क्रिकेट ग्राउंड बना दे, तो इसका परिणाम अच्छा होगा और भी नए खिलाड़ी उभरेंगे.
About the Author
Mohd Majid
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f...और पढ़ें
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f... और पढ़ें
और पढ़ें