चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रेयस अय्यर पर क्यों फैला कन्फ्यूजन? कोच गंभीर को देनी पड़ी सफाई
Edited by:
Agency:भाषा
Last Updated:
भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने श्रेयस अय्यर के बारे में फैले कन्फ्यूजन पर सफाई दी है. गंभीर ने इन अटकलों को खारिज किया कि श्रेयस अय्यर को शानदार फॉर्म के बावजूद वनडे टीम से बाहर रखा गया है.

नई दिल्ली. भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने श्रेयस अय्यर के बारे में फैले कन्फ्यूजन पर सफाई दी है. गंभीर ने इन अटकलों को खारिज किया कि श्रेयस अय्यर को शानदार फॉर्म के बावजूद वनडे टीम से बाहर रखा गया है. उन्होंने कहा कि अय्यर हमेशा ‘प्लानिंग’ का हिस्सा थे और वे चैंपियंस ट्रॉफी में महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे. श्रेयस अय्यर ने भारत-इंग्लैंड पहले वनडे मैच के बाद यह कहकर हलचल मचा दी थी कि उन्हें टीम में तभी शामिल किया गया जब विराट कोहली घुटने में दर्द के कारण मैच से बाहर हो गए. इससे अय्यर की प्लेइंग इलेवन में जगह को लेकर कन्फ्यूजन फैल गया था. यह अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि उन्हें अंतिम एकादश से बाहर किया जा सकता है.
श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म में दिखे. उन्होंने नागपुर वनडे में 249 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के 19 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद 36 गेंद में 59 रन की आक्रामक पारी खेली. अय्यर ने अगले दो मैच में 44 और 78 रन बनाए.
कोच गौतम गंभीर ने तीसरे वनडे मैच के बाद कहा, ‘पूरी सीरीज के दौरान उन्हें बाहर बैठाने की योजना नहीं थी. हम पहले मैच में यशस्वी (जायसवाल) को मौका देना चाहते थे और देखना चाहते थे कि वह क्या कर सकते हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में वह बहुत अच्छी फॉर्म में थे.’
श्रेयस अय्यर को आखिरकार जायसवाल पर तरजीह दी गई और गंभीर ने उन्हें टीम में ‘महत्वपूर्ण खिलाड़ी’ बताया. गंभीर ने कहा, ‘मुझे पता है कि आप किसी (जायसवाल) को एक पारी से नहीं आंक सकते. हम हमेशा से जानते थे कि श्रेयस हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी होने जा रहे हैं. कभी-कभी जब आपके पास केवल तीन मैच होते हैं तो आप सभी खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं.’
About the Author
विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड...और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड... और पढ़ें
और पढ़ें