Advertisement

Catch Of The Year: बाउंड्री पार जा चुकी थी गेंद, मैक्सवेल उड़ते हुए खींच लाए भीतर, किसी को नहीं हुआ भरोसा, देखें VIDEO

Last Updated:

Glenn Maxwell Catch Of The Year: ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने बिगबैश लीग में ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के मुकाबले में हैरतअंगेज कैच लिया. कॉमेंटेटर ने इसे साल का सबसे बेहतरीन कैच करार दिया.

बाउंड्री पार जा चुकी थी गेंद, मैक्सवेल उड़ते हुए खींच लाए भीतर, देखें VIDEOऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने बिग बैश लीग में हैरतअंगेज कैच लिया.
नई दिल्ली. क्रिकेट में हैरतअंगेज कैच देखना कोई नई बात नहीं है. कई क्रिकेटर पॉइंट-गली से लेकर बाउंड्री रोप के करीब असंभव से कैच ले चुके हैं. इसी कड़ी में ग्लेन मैक्सवेल का एक कैच भी जुड़ गया है, जो उन्होंने साल के पहले दिन ही लपका. इस कैच को देखकर किसी ने दांतो तले उंगलियां दबाईं तो किसी का मुंह खुला का खुला रह गया. कॉमेंटेटर तो जैसे ही आपा ही खो बैठा. उसने कहा, अविश्सनीय, साल का सबसे बेहतरीन कैच.

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने यह हैरतअंगेज कैच बिगबैश लीग में ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के मुकाबले में लिया. यह मुकाबला जैसे मैक्सवेल के कैच के लिए ही खेला गया हो. मेलबर्न स्टार्स ने इस मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट्स के 7 विकेट झटके. इनमें से 5 खिलाड़ी कैच आउट हुए. इन पांच में से चार कैच ग्लेन मैक्सवेल ने लिए.
ग्लेन मैक्सवेल के जिस कैच को अवश्वसनीय बताया जा रहा है वह विल प्रेस्टविज का था. विल का शॉट बाउंड्री रोप पार कर गया था कि मैक्सवेल ने ऊंची छलांग लगाई और गेंद को हवा में ही पकड़कर उसे भीतर फेंक दिया. मैक्सवेल ने इसके बाद जैसे गति के सिद्धांत को बदलते हुए खुद पर ब्रेक लगाया और वापस 8-10 कदम दौड़कर गेंद को लपक लिया.

ग्लेन मैक्सवेल हालांकि इस मैच में बैटिंग में कोई कमाल नहीं कर सके. वे खाता भी नहीं खोल सके. लेकिन उनके 0 पर आउट होने से टीम की जीत पर फर्क नहीं पड़ा. मैक्सवेल की टीम मेलबर्न स्टार्स ने बिस्बेन हीट्स को 11 गेंद बाकी रहते 5 विकेट से हराया. ब्रिस्बेन हीट्स ने 7 विकेट पर 149 रन बनाए. मेलबर्न स्टार्स ने इसके जवाब में 18.5 ओवर में 5 विकेट पर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया. उसकी ओर से कप्तान मार्कस स्टॉयनिस ने 62 और डेन लॉरेंस ने 64 रन की नाबाद पारी खेली

About the Author

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड...और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड... और पढ़ें
homecricket
बाउंड्री पार जा चुकी थी गेंद, मैक्सवेल उड़ते हुए खींच लाए भीतर, देखें VIDEO
और पढ़ें