Advertisement

Harsha Bhogle ने आज ही किया था कॉमेंट्री में डेब्यू, 40 साल पूरे, जानें पहले वनडे के लिए कितनी फीस मिली थी

Last Updated:

Harsha Bhogle Completes 40 Years in Commentary : हर्षा भोगले की कॉमेंट्री का हर कोई कायल है. खेल की उनकी गहरी समझ का हर कोई कायल है. भोगले के आज ही दिन यानी 10 सितंबर, 1983 को अपने कॉमेंट्री करियर की शुरुआत की थी. इससे जुड़ा उन्होंने एक पोस्ट X पर शेयर किया है.

हर्षा भोगले ने आज ही किया था कॉमेंट्री डेब्यू, जानें पहले मैच की सैलरी?हर्षा भोगले ने आज ही के दिन 1983 में कॉमेंट्री में डेब्यू किया था. (Harsha bhogle twitter)
नई दिल्ली. हर्षा भोगले की आज गिनती दुनिया के शानदार क्रिकेट कॉमेंटेटर्स में होती है. कॉमेंट्री की दुनिया में उनकी अलग पहचान है. खेल की अपनी गहरी समझ और अलग अंदाज की वजह से वो अपनी कॉमेंट्री को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं. उन्होंने आज ही के दिन यानी 10 सितंबर, 1983 को अपने कॉमेंट्री करियर की शुरुआत की थी. आज उन्होंने कॉमेंट्री करियर के 40 साल पूरे कर लिए. भोगले ने एक्स पर एक पोस्ट कर अपने इस सफर की कहानी साझा की. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें कॉमेंट्री में पहला ब्रेक मिला था.

हर्षा भोगले ने दूरदर्शन की सालों पुरानी एक इन्विटेशन स्लिप अपने X अकाउंट पर शेयर की है. उन्होंने इसके साथ लिखा, “आज से 40 साल पहले, मेरा पहला वनडे. आज भी वह युवक याद है जो मौके की तलाश में बेतहाशा कोशिश कर रहा था. तब डीडी-हैदाराबाद के एक अच्छे प्रोड्यूसर ने उन्हें ये मौका दिया था. मैच से पिछली शाम में एक साधारण सी टी-शर्ट में, कर्टन रेजर कर रहा था और अगले ही कॉमेंट्री से जुड़े दो काम मिल गए. अगले 14 महीनों में मुझे दो (वनडे और एक टेस्ट मैच) में कॉमेंट्री करने का अवसर मिला. इसके लिए हमेशा आभारी रहूंगा.”

हर्षा भोगले को पहले कॉमेंट्री असाइनमेंट के लिए 350 रुपये मिले थे और ये वनडे मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर, 1983 को खेला गया था. कॉमेंट्री करियर के 40 साल पूरे होने पर फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. इन सालों में हर्षा भोगले ने कई मुकाबलों में शानदार कॉमेंट्री की है, जो फैंस के जहन में सालों-साल ताजा रहेगी. पिछले साल टी20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के मैच में, जिसमें विराट कोहली ने ऐतिहासिक पारी खेली थी, उस मैच में भी हर्षा की कॉमेंट्री फैंस आज भी याद करते हैं.

About the Author

सौरभ मिश्रा
पत्रकारिता में 15 साल पूरे हो चुके हैं. देवी अहिल्या विश्व विद्यालय से मास्टर्स डिग्री. शुरुआत स्पोर्ट्स से हुई. पहले कुछ साल टीवी चैनलों के लिए काम किया. इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम की कई सीरीज कवर कीं. इसके ब...और पढ़ें
पत्रकारिता में 15 साल पूरे हो चुके हैं. देवी अहिल्या विश्व विद्यालय से मास्टर्स डिग्री. शुरुआत स्पोर्ट्स से हुई. पहले कुछ साल टीवी चैनलों के लिए काम किया. इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम की कई सीरीज कवर कीं. इसके ब... और पढ़ें
homecricket
हर्षा भोगले ने आज ही किया था कॉमेंट्री डेब्यू, जानें पहले मैच की सैलरी?
और पढ़ें