Advertisement

IND vs AUS 4th Test Day 2 Highlights: भारत पर फॉलोऑन का खतरा मंडराया... पंत- जडेजा की जोड़ी पर दारोमदार

Written by:
Last Updated:

IND vs AUS 4th Test Day 2 Highlights: भारतीय टीम आखिरी सेशन में दो सेट बल्लेबाजों विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल के विकेट गंवा दिए. जिससे टीम इंडिया बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किलों में फ...और पढ़ें

गेंदबाजों ने आखिरी सेशन में ऑस्ट्रेलिया की कराई वापसी, मुश्किल में टीम इंडिया
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट दूसरा दिन लाइव
IND vs AUS 4th Test Day 2 Live Score: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में खुद के पैरों पर कुल्हाड़ी मारती हुई दिख रही है.मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जारी सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में भारत ने दूसरे दिन 40.5 ओवर में 2 विकेट पर 153 रन बना चुकी थी. इसके बाद टीम इंडिया ने आखिरी सेशन में एक के बाद एक विकेट गंवा दिए जिसके बाद उसका स्कोर 46 ओवर में 164 रन पर 5 विकेट हो गया. ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाए गए 474 रन के जवाब में भारतीय टीम 310 रन पीछे है. यशस्वी जायसवाल 118 गेंदों पर 82 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 11 चौके और एक छक्का जड़ा. वह धीरे धीरे शतक की ओर अग्रसर थे लेकिन दुर्भाग्य तरीके से वह रन आउट हो गए. जायसवाल के आउट होने 8 गेंद भी ही विराट कोहली भी पवेलियन लौट गए जो 36 रन बनाकर बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे थे. टीम इंडिया के लिए तीसरा दिन अहम है. ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा कितने रन बनाते हैं यह देखना दिलचस्प होगा. दोनों को बेहतरीन बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के करीब पहुंचने की कोशिश करनी होगी. भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए अभी 111 रन और बनाने है जबकि उसके पास 5 विकेट बचे हैं.

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन रिकॉर्ड 87242 दर्शक मैदान में जुटे. जो दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट में एक दिन की उपस्थिति का नया रिकॉर्ड है. चौथे टेस्ट के पहले दिन के टिकट मैच से दो सप्ताह पहले ही बिक गए थे.दर्शकों को पहले दिन रोमांचक क्रिकेट भी देखने को मिला.
मेलबर्न में दूसरे दिन काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी टीम इंडिया? वजह जानकर बढ़ जाएगी Respect

‘विराट कोहली मुझसे गलती से टकरा गए’
विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच पहले दिन मैदान पर झड़प हो गई थी. लेकिन कोंस्टास ने इसे तूल नहीं देते हुए कहा कि कोहली गलती से उनसे टकरा गए.ऑस्ट्रेलियाई पारी के दसवें ओवर के बाद जब खिलाड़ी एक दूसरे के सामने से गुजर रहे थे तब कोहली और कोंस्टास के कंधे टकरा गए. दोनों खिलाड़ियों ने पलटकर एक दूसरे को घूरकर देखा और कुछ बोले भी. पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कोंस्टास ने कहा कि कोहली जान बूझकर उनसे नहीं टकराए थे. उन्होंने कहा ,‘विराट कोहली गलती से मुझसे टकरा गए. यह क्रिकेट है और तनाव में ऐसा हो जाता है.मुझे लगता है कि हम दोनों पर जज्बात हावी हो गए थे.मुझे समझ में ही नहीं आया. मैं अपने दस्ताने पहन रहा था कि अचानक उनका कंधा मुझसे टकराया. क्रिकेट में यह सब होता रहता है.
December 27, 2024 13:24 IST

IND vs AUS 4th Test Day 2 LIVE SCORE: मांजरेकर ने कोहली को ठहराया दोषी

IND vs AUS 4th Test Day 2 Live Cricket Score And Updates: यशस्वी जायसवाल के रन आउट होने पर कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने विराट कोहली को दोषी ठहराया. मांजरेकर ने कहा कि अगर कोई बल्लेबाज नॉन स्ट्राइक पर खड़ा है और बॉल आपके पीछे गई है तो सिर्फ सामने वाले बल्लेबाज की कॉल पर दौड़ लगाना होता है. विराट को दौड़ लगाना चाहिए था क्योंकि वो थ्रो वाली छोर पर नहीं आते. विराट कोहली ने पीछे मुड़कर देखा और फिर दौड़ने से मना कर दिया. ऐसा करना बिल्कुल भी सही नहीं है.

December 27, 2024 13:19 IST

IND vs AUS 4th Test Day 2 LIVE SCORE: भारत को फॉलोऑन बचाने को चाहिए 111 रन

IND vs AUS 4th Test Day 2 Live Cricket Score And Updates:   भारतीय टीम को फॉलोऑन टालने के लिए अभी 111 रन और चाहिए. टीम इंडिया मेजबान ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाए  474 रन से 310 रन पीछे है.

December 27, 2024 12:43 IST

IND vs AUS 4th Test Day 2 LIVE SCORE: दूसरे दिन भारत ने 5 विकेट पर 164 रन बनाए

IND vs AUS 4th Test Day 2 Live Cricket Score And Updates: भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 164 रन बनाए. ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा नाबाद लौटे. आखिरी सेशन में भारत ने दो सेट बल्लेबाजों जायसवाल और कोहली के विकेट गंवाए जिससे टीम मुश्किल में है.

December 27, 2024 12:29 IST

IND vs AUS 4th Test Day 2 LIVE SCORE: आकाश दीप आउट, भारत का पहली पारी में स्कोर 159/5

IND vs AUS 4th Test Day 2 Live Cricket Score And Updates: आकाश दीप आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. बोलैंड ने आकाश दीप को नाथन लियोन के हाथों कैच कराया. आकाश दीप 13 गेंद खेलने के बावजूद खाता नहीं खोल सके. भारत का स्कोर 159/5 

December 27, 2024 12:18 IST

IND vs AUS 4th Test Day 2 LIVE SCORE: यशस्वी के बाद कोहली भी आउट, भारत का चौथा विकेट गिरा

IND vs AUS 4th Test Day 2 Live Cricket Score And Updates:  भारत ने एक के बाद एक जायवाल और कोहली का विकेट गंवाकर मुश्किल में घिर गया है. जायसवाल 82 रन पर रन आउट हुए वहीं कोहली को बोलैंड ने 36 के स्कोर पर पवेलियन भेजा. भारत का स्कोर 155/4. 

December 27, 2024 12:13 IST

IND vs AUS 4th Test Day 2 LIVE SCORE: भारत का तीसरा विकेट गिरा, जायसवाल 82 रन बनाकर आउट

IND vs AUS 4th Test Day 2 Live Cricket Score And Updates: भारत ने यशस्वी जायसवाल के रूप में अपना तीसरा विकेट गंवा दिया. जायसवाल 82 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए. भारत ने 153 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवाया. जायसवाल 18 रन से शतक चूक गए. उन्हें पैट कमिंस के थ्रो पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने रन आउट किया.

December 27, 2024 11:56 IST

IND vs AUS 4th Test Day 2 LIVE SCORE: कोहली-जायसवाल ने गाड़ा खूंटा, स्कोर 142/2

IND vs AUS 4th Test Day 2 Live Cricket Score And Updates: भारत ने 39 ओवर में 2 विकेट पर 142 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है. जायसवाल 72 और विराट 35 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

December 27, 2024 11:09 IST

IND vs AUS 4th Test Day 2 LIVE SCORE: यशस्वी जायसवाल की फिफ्टी, भारत का स्कोर 99/2

IND vs AUS 4th Test Day 2 Live Cricket Score And Updates:  यशस्वी जायसवाल ने शानदार फिफ्टी जड़ी. उन्होंने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक जमाया. जायसवाल के साथ विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं.  जायसवाल ने पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ा था. भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट पर 99 रन हो चुका है.

December 27, 2024 11:00 IST

IND vs AUS 4th Test Day 2 LIVE SCORE: जासवाल- कोहली की जोड़ी डटी, स्कोर 86/2

IND vs AUS 4th Test Day 2 Live Cricket Score And Updates:  यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली की जोड़ी भारतीय स्कोर को आगे बढ़ाने में जुटी हुई है. भारत ने रोहित शर्मा और केएल राहुल के विकेट गंवा दिए हैं. भारत का पहली पारी में स्कोर 86 रन पर 2 विकेट है.

December 27, 2024 10:12 IST

IND vs AUS 4th Test Day 2 LIVE SCORE: टी ब्रेक के बाद खेल शुरू, जायसवाल- कोहली क्रीज पर

IND vs AUS 4th Test Day 2 Live Cricket Score And Updates: टी ब्रेक के बाद खेल शुरू हो चुका है. ओपनर यशस्वी जायसवाल के साथ विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों को पर भारतीय पारी को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी है.  17 ओवर में भारत का स्कोर 58/2. 

December 27, 2024 09:47 IST

IND vs AUS 4th Test Day 2 LIVE SCORE: टी ब्रेक पर भारत का स्कोर 51/2

IND vs AUS 4th Test Day 2 Live Cricket Score And Updates: भारत ने टी ब्रेक पर अपनी पहली पारी में 51 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए. टी ब्रेक से ऐन पहले आखिरी गेंद पर राहुल को कमिंस ने 24 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा.  भारतीय टीम मुश्किल में है.

December 27, 2024 09:08 IST

IND vs AUS 4th Test Day 2 LIVE SCORE: कमिंस ने तीसरी बार रोहित को भेजा पवेलियन

IND vs AUS 4th Test Day 2 Live Cricket Score And Updates: पैट कमिंस ने इस सीरीज में रोहित शर्मा को तीसरी बार आउट किया. इससे पहले कमिंस ने रोहित को दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में भी अपना शिकार बनाया था. रोहित इस सीरीज में पहली बार ओपनिंंग में उतरे थे. भारत का पहली पारी में स्कोर 30/1.

December 27, 2024 08:44 IST

IND vs AUS 4th Test Day 2 LIVE SCORE: भारत को पहला झटका, रोहित 3 रन बनाकर आउट

IND vs AUS 4th Test Day 2 Live Cricket Score And Updates:  भारत को शुरुआती झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा. कप्तान रोहित को पैट कमिंस की गेंद पर स्कॉट बोलैंड ने कैच लपका. रोहित 5 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने 8 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया.

December 27, 2024 08:35 IST

IND vs AUS 4th Test Day 2 LIVE SCORE: भारत की पारी शुरू, ओपनिंग में जायसवाल के साथ उतरे रोहित

IND vs AUS 4th Test Day 2 Live Cricket Score And Updates:  भारत की बैटिंग शुरू हो चुकी है. रोहित शर्मा ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल के साथ उतरे हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत मिचेल स्टार्क कर रहे हैं.

December 27, 2024 08:24 IST

IND vs AUS 4th Test Day 2 LIVE SCORE: ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रन पर ढेर

IND vs AUS 4th Test Day 2 Live Cricket Score And Updates:  ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 374 रन बनाए. स्मिथ ने सबसे ज्यादा 140 रन की पारी खेली. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.

December 27, 2024 08:13 IST

IND vs AUS 4th Test Day 2 LIVE SCORE: 140 रन बनाकर आउट हुए स्मिथ

IND vs AUS 4th Test Day 2 Live Cricket Score And Updates: स्टीव स्मिथ 140 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 197 गेंदों पर 13 चौके और 3 छक्के जड़े. स्मिथ ने भारत के खिलाफ टेस्ट में 11वां शतक जड़ा.

December 27, 2024 07:48 IST

IND vs AUS 4th Test Day 2 LIVE SCORE: ऑस्ट्रेलिया को 9वां झटका

IND vs AUS 4th Test Day 2 Live Cricket Score And Updates:  लंच के बाद भारत के ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट जल्दी जल्दी झटक लिए. ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 455 रन बनाए. जडेजा ने स्टार्क को बोल्ड किया जबकि आकाशदीप ने स्मिथ को 140 रन पर पवेलियन भेजा.

December 27, 2024 07:04 IST

IND vs AUS 4th Test Day 2 LIVE SCORE: लंच ब्रेक पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 454/7

IND vs AUS 4th Test Day 2 Live Cricket Score And Updates: ऑस्ट्रेलिया ने लंच ब्रेक के समय पहली पारी में 7 विकेट पर 454 रन बना लिए. स्मिथ 139 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि मिचेल स्टार्क 15 रन बनाकर नाबाद लौटे.

December 27, 2024 06:29 IST

IND vs AUS 4th Test Day 2 LIVE SCORE: ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट गिरा, कमिंस 49 रन बनाकर आउट

IND vs AUS 4th Test Day 2 Live Cricket Score And Updates: भारत को सातवीं सफलता मिल गई है. रवींद्र जडेजा ने पैट कमिंस को 49 के स्कोर पर नीतीश के हाथों कैच कराया. भारतीय टीम कमिंस के विकेट के साथ वापसी कर चुकी है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 411/7.

December 27, 2024 06:23 IST

IND vs AUS 4th Test Day 2 LIVE SCORE: स्मिथ- कमिंस ने पूरी की 100 रन की साझेदारी, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 400/6

IND vs AUS 4th Test Day 2 Live Cricket Score And Updates: स्मिथ और कमिंस के बीच 100 रन की साझेदारी हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया का पहली पारी में स्कोर 400 पर पहुंच गया है. भारतीय गेंदबाज असरहीन साबित हो रहे हैं. टीम इंडिया की मुश्किलें अब बढ़ती जा रही है.

homecricket
गेंदबाजों ने आखिरी सेशन में ऑस्ट्रेलिया की कराई वापसी, मुश्किल में टीम इंडिया
Advertisement