Advertisement

Rohit Sharma: रोहित शर्मा के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल है कौन? भारतीय ड्रेसिंग रूम में कप्तान के साथ आई नजर, जानें क्या है पूरा माजरा

Written by:
Last Updated:

Rohit Sharma: रोहित शर्मा के साथ सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन ड्रेसिंग रूम में एक मिस्ट्री गर्ल दिखी. इस मिस्ट्री गर्ल के साथ रोहित को बात करते हुए देखा गया. जब से टीवी स्क्रीन पर लोगों ने रोहित और मिस्ट्री गर्ल को देखा है तब से, वे जानने को उत्सुक हैं कौन है वो लड़की जो भारतीय ड्रेसिंग रूम में रोहित के साथ बातचीत कर रही थी.

रोहित के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल है कौन? ड्रेसिंग रूम में कप्तान के साथ आईं नजररोहित शर्मा के साथ ड्रेसिंग रूम में रजल अरोड़ा को देखा गया.
नई दिल्ली. रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं.भारतीय कप्तान सीरीज के आखिरी और निर्णायक टेस्ट में क्यों नहीं खेल रहे हैं, इसको लेकर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है. रोहित ने बताया कि उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे थे इसलिए उन्होंने खुद ही इस टेस्ट में नहीं खेलने का फैसला किया. रोहित ने कहा कि टीम के हित को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ऐसा किया. इस बीच रोहित को सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन ड्रेसिंग रूम में मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा गया.रोहित उस मिस्ट्री गर्ल से बातें करने में मशगूल थे. लोग जानने को तैयार है कि ये मिस्ट्री गर्ल आखिर है कौन? और भारतीय ड्रेसिंग रूम में कैसे पहुंच गई. चलिए हम आपको बताते हैं-

रोहित शर्मा (Rohit Sharm) के साथ दिखी महिला का नाम रजल अरोड़ा (Rajal Arora) है. रजल का क्रिकेट जगत से कोई पुराना नाता नहीं है.तो फिर वह टीम इंडिया के साथ क्‍यों नजर आती हैं.आइये हम आपको इनके बारे में पूरी जानकारी देते हैं. रजल टीम इंडिया के सपोर्ट स्‍टाफ का हिस्‍सा हैं. वो टीम में एकमात्र महिला सदस्‍य हैं. रजल अरोड़ा टीम इंडिया की कम्‍यूनिकेशन मैनेजर हैं. वो मीडिया और टीम इंडिया के क्रिकेटर्स के बीच तालमेल बैठाती हैं.अपने करियर की शुरुआत रजल ने कंटेंट राइटर के तौर पर की थी. साल 2015 से ही रजल बीसीसीआई के साथ काम कर रही हैं. पहले वो टीम की सोशल मीडिया मैनेजर थीं. फिलहाल वो टीम की सीनियर मीडिया प्रोड्यूसर हैं.
रजल अरोड़ा ने सिम्बोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन से डिग्री हासिल की
पुणे के सिम्बोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन से रजल अरोड़ा ने बैचलर डिग्री हासिल की है.रजल को साल 2019 में बीसीसीआई की यौन उत्‍पीड़न के खिलाफ चार सदस्‍यीय आंतरिक जांच कमेटी का अध्‍यक्ष बनाया गया था. क्रिकेटर्स के गलत बर्ताव के संबंध में बीसीसीआई की आंतरिक कमेटी की भी वो अध्‍यक्षता कर चुकी हैं. रजल हमेशा ही टीम इंडिया के साथ मौजूद रहती हैं. यही वजह है कि रजल सिडनी में भारतीय ड्रेसिंग रूम में देखी गईं.

रजल ने रोहित का स्टार के साथ इंटरव्यू करवाया
रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन भारत ऑस्ट्रेलिया मैच के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर के साथ बातचीत की. इस इंटरव्यू को रजल अरोड़ा ने ही स्टार के साथ करवाया.रोहित ने अपने संन्यास को लेकर लग रही अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से ‘बाहर रहने’ का कारण खराब फॉर्म था. खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित ने सिडनी टेस्ट से आराम लिया है और उनकी जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं. इससे टेस्ट क्रिकेट में रोहित के भविष्य को लेकर अटकलें लगने लगी हैं. रोहित ने स्टार स्पोटर्स से कहा ,‘मैने संन्यास नहीं लिया है. मैं बाहर हुआ हूं. मैने कोच और चयनकर्ता से यही बात की कि मैं रन नहीं बना पा रहा हूं, फॉर्म में नहीं हूं और इस महत्वपूर्ण मैच में हमें ऐसा खिलाड़ी चाहिए जो फॉर्म में हैं.हम बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में टीम में ऐसे खिलाड़ी ज्यादा नहीं होने चाहिए जो फॉर्म में नहीं हैं. यही बात मेरे दिमाग में चल रही थी. मैं कहीं जा नहीं रहा हूं.’

About the Author

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से...और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से... और पढ़ें
homecricket
रोहित के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल है कौन? ड्रेसिंग रूम में कप्तान के साथ आईं नजर
और पढ़ें