IND vs NED Pitch Report: बल्लेबाज लगाएंगे चौके-छक्के या गेंदबाजों की होगी चांदी? जानिए कैसा होगा पिच का मिजाज
Written by:
Last Updated:
IND vs NED Pitch Report Weather: भारत और नीदरलैंड्स की टीमें आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के वॉर्मअप मैच में मंगलवार को आमने सामने होंगी. यह मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों का पहला वॉर्मअप मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. दोनों टीमें विश्व कप से पहले अपने आखिरी वॉर्मअप मैच में कोई कोताही नहीं बरतना चाहेंगे. इस मुकाबले में भी बारिश ने खलल डाल दी है. बारिश की वजह से मुकाबला तय समय से शुरू नहीं हुआ है.

नई दिल्ली. वनडे विश्व कप (ODI World Cup) से पहले भारतीय क्रिकेट टीम का कारवां गुवाहाटी से तिरुवनंतरपुरम पहुंच गया है. टीम इंडिया का पहला वॉर्मअप मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. रोहित शर्मा एंड कंपनी वर्ल्ड कप से पहले अपने दूसरे और आखिरी वॉर्मअप (IND vs NED) मैच को लेकर तैयार है. भारत और नीदरलैंड्स के बीच यह मुकाबला तिरुवनंतरपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार (3 अक्टूबर) को खेला जाएगा. इस मुकाबले में कैसा रहेगा पिच का मिजाज और क्या बारिश बन सकती है विलेन? आइए जानते हैं सबकुछ.
भारत और नीदरलैंड्स के बीच खेले जाने वाले वॉर्मअप मुकाबले वाले दिन आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है. बारिश के 13 प्रतिशत चांस है. ऐसे में मुकाबला पूरे 50 ओवर होने की उम्मीद कर सकते हैं. दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. उमस की मात्रा 80-90 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है. वॉर्मअप मैच के दौरान हवा की रफ्तार 8 से 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हो सकती है. दोनों टीमें 2 बार वनडे में टकरा चुकी हैं जहां दोनों बार भारत ने बाजी मारी है.
पिच रिपोर्ट
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक 2 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. एक मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 390 का स्कोर खड़ा किया था वहीं दूसरे मुकाबले में विंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 104 का लो स्कोर बनाया था. भारतीय टीम ने टारगेट को आसानी से चेज कर लिया था. तब भारत ने 211 गेंद बाकी रहते 9 विकेट से विजय हासिल की थी.
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक 2 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. एक मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 390 का स्कोर खड़ा किया था वहीं दूसरे मुकाबले में विंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 104 का लो स्कोर बनाया था. भारतीय टीम ने टारगेट को आसानी से चेज कर लिया था. तब भारत ने 211 गेंद बाकी रहते 9 विकेट से विजय हासिल की थी.
ओवरऑल इस पिच को बड़े स्कोर के लिए माना जाता है. भारत और नीदरलैंड्स के बीच वॉर्मअप मुकाबले में भी बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. चूंकि बादल छाए रहने का अनुमान है, ऐसे में शुरुआत में पेसर्स को मदद मिल सकती है. यहां पहली पारी में बैटिंग करना आसान है. ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी पहले बैटिंग करना पसंद करेगी.
भारत बनाम नीदरलैंड्स फुल स्क्वॉड
इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर.
इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर.
नीदरलैंड्स: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’ दाउद, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामनुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रुएलोल्फ वैन डर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले वारसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट.
About the Author
कमलेश रायचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से...और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से... और पढ़ें
और पढ़ें