भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच अंबाती रायुडू ने लिखी ऐसी बात, भड़क गए फैंस, जमकर लताड़ा
Written by:
Last Updated:
India Pakistan Ambati Raydu Tweet: भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्द के बीच अंबाती रायुडू का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस उनके इस ट्वीट से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं और जमकर लताड़ लगा रहे हैं.

नई दिल्ली. भारत-पाकिस्तान टेंशन (India vs Pakistan Tension) के बीच अंबाती रायुडू ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया है जो लोगों को पसंद नहीं आया है. भारत पाकिस्तान तनाव के बीच हर भारतीय अपने देश भारत के साथ खड़ा है लेकिन फैंस ने अंबाती रायुडू पर अपने देश को सपोर्ट नहीं करने का आरोप लगाया है. तो आखिर अंबाती रायुडू का ट्वीट क्यों वायरल हो रहा है. क्या है इसके पीछे की वजह.
दरअसल, जब पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन से हमले शुरू किए तो रायुडू ने एक ट्वीट किया. रायुडू ने ट्वीट में लिखा,” आंख के बदले आंख दिखाना इस दुनिया को अंधा कर सकता है.” रायुडू ने इस लाइन को किस तर्क में लिखा यह तो वही जानते होंगे लेकिन फैंस को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है. फैंस इसे इस तरह देख रहे हैं कि जब भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया तो रायुडू ने कुछ नहीं कहा.
भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच अंबाती रायुडू का ट्वीट.
लेकिन जब पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया तो रायुडू ने आंख के आंख के बदले दिखाने की बात कैसे कह दी? क्या भारत पहलगाम हमले के बाद चुप रहता? क्या हमें न्याय नहीं मिलना चाहिए. फैंस को मन में इस तरह के कई सवाल उठ रहे होंगे जिसके बाद रायुडू को उन्होंने जमकर लताड़ा.
अंबाती रायुडू ने भारत के लिए कुल 55 वनडे और 6 टी20 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने कुल 1694 और 42 रन बनाए. उन्होंने साल 2013 में इंडियन क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. इसके बाद वह टी20 लीग्स में खेलते हैं. मेजर क्रिकेट लीग में रायुडू ने टेक्सस सुपर किंग्स के लिए खेला था. रायुडू आईपीएल में कॉमेंट्री करते दिखाई देते हैं. वह पैनल का भी हिस्सा होते हैं.
About the Author
Satyam Sengar
Contact: satyam.sengar@nw18.com
Contact: satyam.sengar@nw18.com
और पढ़ें