कर लो सीरीज मुट्ठी में... होल्कर स्टेडियम में किसकी चलती है बादशाहत, 5 साल पहले भारत- ऑस्ट्रेलिया में हो चुकी है टक्कर
Written by:
Last Updated:
India vs Australia 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों का कारवां मोहाली से इंदौर पहुंच चुका है. दोनों टीमें 3 मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में रविवार को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी. इस स्टेडियम में किसकी बादशाहत चलती है, दोनों टीमें अभी तक कितनी बार यहां भिड़ी हैं, जानिए सबकुछ.

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच रविवार (24 सितंबर) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. केएल राहुल (KL Rahul) एंड कंपनी इस मुकाबले को जीतकर सीरीज यहीं पर सील करना चाहेगी वहीं मेहमान ऑस्ट्रेलिया की कोशिश वापसी की होगी. सीरीज का पहला वनडे मैच मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला गया था जहां भारत ने कंगारुओं को 5 विकेट से धोया था. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 27 साल बाद मोहाली में वनडे मैच में हराया था. होल्कर स्टेडियम में दोनों टीमें 5 साल पहले भिड़ चुकी हैं जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी थी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें होल्कर स्टेडियम में अभी तक एक वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं. दोनों टीमें 24 सितंबर 2017 में यहां टकराई थीं जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था. ऐसे में भारत का इस मैदान पर जीत का 100 फीसदी रिकॉर्ड है. इसे इत्तेफाक ही कहा जाएगा कि 5 साल बाद भी टीम इंडिया 24 सितंबर को ही ऑस्ट्रेलिया से यहां टकरा रही है.
भारत ने 294 रन का लक्ष्य हासिल किया था
भारत ने यहां चेज करते हुए 294 रन का लक्ष्य हासिल किया था. तब ऑस्ट्र्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 293 रन बनाए थे. वैसे होल्कर स्टेडियम में ओवरऑल कुल 6 वनडे मैच खेले गए हैं जहां भारत ने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इस स्टेडियम में पहले बैटिंग करने वाली टीम 3 बार और चेज करने वाली टीम भी 3 बार जीती है.
भारत ने यहां चेज करते हुए 294 रन का लक्ष्य हासिल किया था. तब ऑस्ट्र्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 293 रन बनाए थे. वैसे होल्कर स्टेडियम में ओवरऑल कुल 6 वनडे मैच खेले गए हैं जहां भारत ने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इस स्टेडियम में पहले बैटिंग करने वाली टीम 3 बार और चेज करने वाली टीम भी 3 बार जीती है.
418 रन है हाईएस्ट स्कोर
होल्कर स्टेडियम में हाईएस्ट टोटल 418 रन रहा है, जो भारतीय टीम ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर बनाए थे. लोएस्ट स्कोर यहां पर 225 रन रहा है, जो साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 2015 में बनाए थे. इस ग्राउंड पर 294 रन चेज हुए हैं जो अभी तक का हाईएस्ट रन चेज है. यह स्कोर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 साल पहले बनाए थे.
होल्कर स्टेडियम में हाईएस्ट टोटल 418 रन रहा है, जो भारतीय टीम ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर बनाए थे. लोएस्ट स्कोर यहां पर 225 रन रहा है, जो साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 2015 में बनाए थे. इस ग्राउंड पर 294 रन चेज हुए हैं जो अभी तक का हाईएस्ट रन चेज है. यह स्कोर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 साल पहले बनाए थे.
About the Author
कमलेश रायचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से...और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से... और पढ़ें
और पढ़ें