Advertisement

Champions Trophy: पाकिस्तान के खिलाफ पांच पांडव की कहानी, दुबई की महाभारत में अर्जुन के निशाने पर कौन ?

Last Updated:

दुबई में होने वाले क्रिकेट की महाभारत में विराट कोहली अर्जुन का रोल फिर निभा सकते है. 2012 में विराट मीरपुर के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन की बड़ी पारी खेल चुके है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए पांच बड...और पढ़ें

पाकिस्तान के खिलाफ पांच पांडव की कहानी, दुबई की महाभारत में अर्जुन कौन ?पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में बड़ी पारी खेलने वाले पांच महारथी
नई दिल्ली.भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो और विराट कोहली का जिक्र ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता. भारतीय क्रिकेट टीम का चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को है. सभी की निगाहें विराट कोहली पर होंगी, जो पिछले कुछ समय से फॉर्म से जूझ रहे हैं. बेशक कोहली अपनी फॉर्म में नहीं है लेकिन भारतीय फैंस को निराश होने की बिलकुल जरुरत नहीं है क्योंकि उनका बल्ला हमेशा ही पाकिस्तान के खिलाफ आग उगलता है.

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. इसकी टॉप 5 प्लेयर्स लिस्ट में रोहित शर्मा भी शामिल हैं. चलिए आपको बताते है उन पांच बल्लेबाजों के बारे में जो मैदान की महाभारत में पाकिस्तान के खिलाफ बने पांच पांडव
तेरह साल पहले विराट की पारी 

18 मार्च 2012 को मीरपुर में पाकिस्तान के खिलाफ143 गेंदों पर  183 रनों की पारी खेली थी. ये वनडे में किसी भी भारतीय द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ सबसे अधिक रनों की पारी है. इस पारी में उन्होंने 22 चौके और 1 छक्का जड़ा था. 330 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट ने तब ये ऐतिहासिक पारी खेली और वर्ल्ड क्रिकेट को अपनी धमक का एहसास कराया. पाकिस्तान के लिए सईद अजमल, शाहिद अफरीदी, उमर गुल जैसे गेंदबाज विराट को रोक नहीं पाए थे. इस मैच में विराट ने रोहित के तीसरे विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी की थी. तब रोहित मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करते थे.
धोनी का धूम धड़ाका 

पांच पांडव में दूसरे नंबर पर पूर्व कप्तान एमएस धोनी हैं. उन्होंने 5 अप्रैल 2005 को पाकिस्तान के खिलाफ 148 रनों की पारी खेली थी. 123 गेंदों में खेली इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 4 छक्के लगाए थे. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 356 रन बनाए थे जिसमें नंबर 3 पर खेलते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने नावेद उल हसन, रज्जाक , मोहम्मद सामी और अफरीदी की जमकर पिटाई की और पहली बार दुनिया ने धोनी के धमाके की झलक देखी.
गदाधारी गांगुली का गदर 

पारी की शुरुआत करते हुए सौरव गांगुली 141 रनों की बड़ी पारी खेली थी . उन्होंने 25 जनवरी 2000 में पाक के खिलाफ एडिलेड में ये पारी खेली थी. इस पारी में गांगुली ने 12 चौके और 1 छक्का जड़ा था. ये पारी इसलिए बहुत खास थी क्योंकि तब पाकिस्तान की टीम में वसीम अकरम, शोएब अख्तर , सकलैन मुश्ताक, अजहर महमूद, और शाहिद अफरीदी जैसे गेंदबाजों के खिलाफ धमाकेदार शॉट्स खेलते हुए शतक लगाया और भारत को जीत दिलाई .
सचिन ने घर में घुसकर मारा 

पाकिस्तान को उसी के मैदान पर जाकर मारना कभी आसान नहीं रहा.  मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी पाकिस्तान के खिलाफ 141 रनों की पारी खेली थी. ये पारी उन्होंने 16 मार्च 2004 को रावलपिंडी में खेली थी. 135 गेंदों में खेली इस पारी में सचिन ने 17 चौके और 1 छक्का लगाया था. सचिन ने ये पारी नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए खेला.
रोहित की रंगबाजी 

2025 में भारतीय टीम की कमान संभाल कर रहे रोहित शर्मा लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं. पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में रोहित शर्मा का सर्वाधिक स्कोर 140 रन का है. रोहित ने ये पारी 16 जून 2019 को मेनचेस्टर में खेली थी. 113 गेंदों में खेली इस पारी में रोहित ने 14 चौके और 3 छक्के जड़े थे.  मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज, हसन अली, इमदाद वसीम जैसे गेंदबाज भी रोहित को रोक नहीं पाए. रोहित को इस पारी के लिए मैन आफ दि मैच चुना गया था .
homecricket
पाकिस्तान के खिलाफ पांच पांडव की कहानी, दुबई की महाभारत में अर्जुन कौन ?
और पढ़ें