IND vs ZIM: हरारे में कैसा है भारतीय टीम का रिकॉर्ड? अब तक कितने मैच जीते, कैसा रहेगा पिच का मिजाज, जानिए सबकुछ
Written by:
Last Updated:
India vs Zimbabwe T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अपने पहले मैच में जिम्बाब्वे से टकराएगी. 5 मैचों की सीरीज का पहला टी20 शनिवार को खेला जाएगा. शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम और सिकंदर रजा की अगुआई वाली जिम्बाब्वे की टीम हरारे स्थित हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भिड़ेंगी. आइए जानते हैं हरारे में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड.

नई दिल्ली. शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को जिम्बाब्वे से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. पांचों मैच हरारे स्थित हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे. भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 के बाद पहली बार कोई सीरीज खेलने उतर रही है. इस सीरीज में भारत की ओर से कई युवा खिलाड़ी डेब्यू करेंगे. टीम में भारतीय स्क्वॉड में शामिल रियान पराग, अभिषेक शर्मा और तुषार देशपांडे की जिम्बाब्वे में डेब्यू हो सकती है. तीनों का पिछला आईपीएल सीजन शानदार रहा था. हरारे में कैसा है भारत का रिकॉर्ड, आइए जानते हैं.
भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक 7 टी20 मुकाबले खेले हैं. इनमें से भारत को 5 में जीत मिली है. दोनों टीमें आखिरी बार यहां 2016 में टकराई थीं. भारत ने तब 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी. सीरीज के पहले टी20 में टीम इंडिया को 2 रन से हरा मिली थी. इसके बाद भारत ने वापसी करते हुए दूसरे टी20 में मेजबानों को 10 विकेट से रौंदा जबकि तीसरे और निर्णायक मैच में जिम्बाब्वे को 3 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा किया.
इस मैदान पर 2 मैच हार चुका है भारत
इस मैदान पर भारत को 2 मैचों में हार मिली है. ओवरऑल यहां 41 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं. जिम्बाब्वे ने 38 मैच यहां खेले हैं जहां उसे 9 में जीत मिली है. पहले बैटिंग करने वाली टीम 23 मैच जीत चुकी है जबकि चेज करने वाली टीम को 18 मैचों में विजय मिली है.
इस मैदान पर भारत को 2 मैचों में हार मिली है. ओवरऑल यहां 41 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं. जिम्बाब्वे ने 38 मैच यहां खेले हैं जहां उसे 9 में जीत मिली है. पहले बैटिंग करने वाली टीम 23 मैच जीत चुकी है जबकि चेज करने वाली टीम को 18 मैचों में विजय मिली है.
भारत बनाम जिम्बाब्वे पिच रिपोर्ट
हरारे की पिच गेंदबाज और बल्लेबाजों दोनों के लिए मददगार होती है. शुरुआत में विकेट से पेसर्स को मदद मिलती है लेकिन जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता है स्पिनर्स हावी हो जाते हैं. पहले बैटिंग करने वाली टीम का आमतौर पर यहां 156 रन का औसत स्कोर है. हाल में आयरलैंड ने यहां आसानी से 140 रन का टारगेट चेज कर लिया था.
हरारे की पिच गेंदबाज और बल्लेबाजों दोनों के लिए मददगार होती है. शुरुआत में विकेट से पेसर्स को मदद मिलती है लेकिन जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता है स्पिनर्स हावी हो जाते हैं. पहले बैटिंग करने वाली टीम का आमतौर पर यहां 156 रन का औसत स्कोर है. हाल में आयरलैंड ने यहां आसानी से 140 रन का टारगेट चेज कर लिया था.
About the Author
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से...और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से... और पढ़ें
और पढ़ें