Advertisement

IPL 2025: धर्मशाला पहुंची किंग्स इलेवन पंजाब की टीम, अचानक बिगड़ा मूड...लौट गए होटल, जानें वजह!

Last Updated:

IPL 2025 Practice Match: धर्मशाला में मई महीने में आईपीएल के मुकाबले खेले जाएंगे. पंजाब किंग्स 4 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से मैच खेलेगी. पंजाब किंग्स 8 मई को मुंबई इंडियंस से और 11 मई को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी.

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
X
title=

धर्मशाला : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में सोमवार को पंजाब किंग्स के अभ्यास शिविर के दूसरे दिन मौसम ने खलल डाला. हालांकि, मंगलवार को माैसम खुलते ही टीम के खिलाड़ी अभ्यास के लिए मैदान में उतरे. आईपीएल की तैयारियों के लिए पंजाब की टीम अभ्यास करने के लिए धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आई है.अभ्यास के अलावा टीम यहां दो अभ्यास मैच भी खेलेगी. टीम के कई बड़े खिलाड़ी धर्मशाला नहीं आए हैं. एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि पंजाब की टीम ने मंगलवार को अभ्यास किया. रविवार को टीम ने मैदान में करीब चार घंटे अभ्यास किया था. सोमवार को बारिश के चलते टीम अभ्यास नहीं कर पाई.ड्रेसिंग रूम में बैठक कर खिलाड़ियों ने बारिश रुकने का इंतजार किया, लेकिन बारिश न रुकने से पंजाब किंग्स के खिलाड़ी होटल लौट गए.

सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है यह फैसला 
हालांकि इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत आम लोगों को खिलाड़ियों से मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही. पंजाब किंग्स की टीम अगले 3 दिनों तक धर्मशाला में प्रैक्टिस करेगी. मौसम अनुकूल रहा तो इस दौरान अभ्यास मैच भी खेले जाएंगे.

मई में IPL के तीन मैच खेले जाएंगे
धर्मशाला में मई महीने में आईपीएल के मुकाबले खेले जाएंगे. पंजाब किंग्स 4 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से मैच खेलेगी. पंजाब किंग्स 8 मई को मुंबई इंडियंस से और 11 मई को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी.
इन खिलाड़ियों को देखने पहुंच रहे प्रशंसक 
टीम के स्टार खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह और युजवेंद्र चहल सहित 11 सदस्य कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं. वे अपनी रणनीतियों को और बेहतर बनाने पर ध्यान दे रहे हैं.इस दौरान HPCA के खिलाड़ी भी पंजाब किंग्स के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं.धर्मशाला स्टेडियम में स्टार क्रिकेटरों को देखने के लिए प्रशंसकों भी पहुंच रहे हैं. युवा फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए लंबा इंतजार कर रहे हैं.
homecricket
धर्मशाला पहुंची किंग्स इलेवन पंजाब की टीम, अचानक बिगड़ा मूड...लौट गए होटल!
और पढ़ें