Advertisement

आईपीएल का नया शेड्यूल आने के बाद क्या बदल जाएगा प्लेऑफ का समीकरण, किस टीम को जीतने होंगे कितने मैच

Written by:
Last Updated:

IPL 2025 scenarios आईपीएल 2025 को भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात के कारण 1 हफ्ते के लिए स्थगित किया गया था. टूर्नामेंट में 13 मैच बाकी हैं और सात टीमें प्लेऑफ की दौड़ में हैं. जानिए किस टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए कितने मैच जीतने होंगे.

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
आईपीएल का नया शेड्यूल आने के बाद क्या बदल जाएगा प्लेऑफ का समीकरणआईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस हुई रोचक
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को भारत -पाकिस्तान के बीच पैदा हुए युद्ध जैसे हालात के बाद 1 हफ्ते के लिए स्थगित करने के बाद दोबारा शुरू किए जाने की घोषणा हो चुकी है. टूर्नामेंट के अभी लीग स्टेज में 13 मैच बाकी हैं और सात टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में हैं. अभी तक कोई भी टीम टॉप चार में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई है. चलिए जान लेते हैं कि इन सात टीमों को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए क्या करना होगा?

कोलकाता नाइट राइडर्स
खेलें: 12, अंक: 11, नेट रन रेट: 0.193
बचे हुए मैच: हैदराबाद, आरसीबी

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में हारने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है. अब उनके पास केवल दो मैच बचे हैं और अधिकतम 15 अंक ही हासिल कर सकते हैं. पहले से ही दो टीमें 15 से अधिक अंक पर हैं जबकि पंजाब किंग्स के पास तीन मैच बचे हैं और वे 15 अंकों पर हैं.
मान लेते हैं कि ये तीन टीमें आगे बढ़ जाती हैं तो केकेआर को उम्मीद करनी होगी कि मुंबई इंडियंस अपने दोनों बचे हुए मैच हार जाएं और 14 अंकों पर ही रहें. चूंकि उनका एक मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है जो फिलहाल 13 अंकों पर हैं. ऐसी स्थिति में दिल्ली 15 अंकों पर पहुंच जाएगी. चौथे स्थान के लिए फिर केकेआर और दिल्ली के बीच एनआरआर की लड़ाई होगी. दूसरी ओर अगर पंजाब किंग्स अपने तीनों बचे हुए मैच हार जाते हैं तो मुंबई इंडियंस 15 अंकों से आगे निकल जाएंगे. दिल्ली, पंजाब और केकेआर सभी 15 अंकों पर होंगे और चौथे स्थान के लिए लड़ाई करेंगे.
गुजरात टाइटंस
खेलें: 11, अंक: 16, नेट रन रेट: 0.793
बचे हुए मैच: दिल्ली, लखनऊ, चेन्नई
गुजरात टाइटंस की वानखेड़े में अपने आखिरी लीग मैच में जीत का मतलब है कि वे अब प्लेऑफ में पहुंचने से सिर्फ एक जीत दूर हैं. 18 अंक अब किसी टीम को टॉप चार में जगह दिलाने के लिए काफी होंगे. हालांकि अगर वे अपने तीनों बचे हुए मैच हार जाते हैं तो वे बाहर हो सकते हैं क्योंकि चार टीमें 17 या उससे अधिक अंकों पर पहुंच सकती हैं.
मुंबई इंडियंस
खेलें: 12, अंक: 14, नेट रन रेट: 1.156
बचे हुए मैच: पंजाब और दिल्ली
गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के बावजूद मुंबई इंडियंस (एमआई) अभी भी अपनी किस्मत अपने हाथ में रखती है. अपने आखिरी दो मैच जीतने पर वे प्लेऑफ में जगह बना लेंगे. हालांकि 16 अंकों पर पहुंचने के लिए उन्हें दूसरी टीम के नतीजे की मदद पड़ेगी. अपने दोनों बचे हुए मैच हारने पर वे बाहर हो जाएंगे.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
खेलें: 11, अंक: 16, नेट रन रेट: 0.482
बचे हुए मैच: लखनऊ, हैदराबाद, कोलकाता
सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच बारिश से मैच रद्द होने और जीटी की एमआई के खिलाफ जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) अब प्लेऑफ में जगह बनाने से सिर्फ एक जीत दूर हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि चार टीमें 18 या उससे अधिक अंकों पर पहुंच सकती हैं. आरसीबी 16 अंकों पर भी टॉप चार में जगह बना सकती है. दो जीत भी उन्हें टॉप दो में जगह की गारंटी नहीं देंगी क्योंकि तीन टीमें 20 या उससे अधिक अंकों पर पहुंच सकती हैं.
पंजाब किंग्स
खेलें: 11, अंक: 15, नेट रन रेट: 0.376
बचे हुए मैच: दिल्ली, मुंबई और राजस्थान
केकेआर की सीएसके के खिलाफ हार के बाद पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) डीसी को हराकर प्लेऑफ में जगह बना सकते हैं. दिलली बाद में एमआई से खेलेगी और उन दोनों में से केवल एक ही 17 या उससे अधिक अंकों पर पहुंच सकती है. अगर पंजाब की टीम दिल्ली से हार जाती है, तो उन्हें अपने आखिरी दो मैच जीतने होंगे और 19 अंकों पर पहुंचना होगा. क्योंकि उस स्थिति में डीसी और एमआई दोनों 17 या उससे अधिक अंकों पर पहुंच सकते हैं.
पीबीकेएस तीनों मैच हारकर भी 15 अंकों पर रहकर प्लेऑफ में जगह बना सकता है. इसके लिए दिल्ली को अपने आखिरी दो मैच हारने होंगे ताकि वे 15 अंकों पर ही रहें. लखनऊ को अपने तीन में से दो मैच से ज्यादा नहीं जीतने होंगे. फिर यह रन रेट पर निर्भर करेगा.
दिल्ली कैपिटल्स
खेलें: 12, अंक: 13, नेट रन रेट: -0.109
बचे हुए मैच: पंजाब और मुंबई
हैदराबाद के खिलाफ एक अंक ने डीसी की दो मैचों की हार का सिलसिला खत्म किया. 15 अंक उन्हें टॉप चार में तभी पहुंचाएंगे जब बाकी नतीजे भी उनके हक में जाएं. 17 अंक भी उन्हें बाकी टीमों के नतीजे पर निर्भर रखेगा. अभी भी पांच टीमें 17 या उससे अधिक अंकों पर पहुंच सकती हैं. अपने तीनों बचे हुए मैच जीतने से वे क्वालिफाई कर जाएंगे.
लखनऊ सुपर जायंट्स
खेलें: 11, अंक: 10, नेट रन रेट: -0.469
बचे हुए मैच: आरसीबी, गुजरात, हैदराबाद
दिल्ली की तरह, लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का हाल भी बुरा है और उन्होंने लगातार तीन मैच हारे हैं. अपने पिछले पांच में से चार हारे हैं. अब वे अपने तीनों बचे हुए मैच जीते तो 16 अंकों पर पहुंच सकते हैं. अगर वे एक और मैच हारते हैं तो एलएसजी बाहर हो जाएंगे.

About the Author

Viplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब...और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब... और पढ़ें
homecricket
आईपीएल का नया शेड्यूल आने के बाद क्या बदल जाएगा प्लेऑफ का समीकरण
और पढ़ें