दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज कौन, MS Dhoni के जवाब ने किया हैरान, तूफानी पेस से डर...
Written by:
Last Updated:
MS Dhoni on toughest bowler: जब धोनी से पूछा गया कि उन्हें किस गेंदबाज के खिलाफ बैटिंग करने में सबसे ज्यादा परेशानी हुई या होती है. इस पर धोनी ने एक भारतीय और दूसरा वेस्टइंडीज के गेंदबाज का नाम लिया.

MS Dhoni on toughest bowler: भारत के सबसे कामयाब कप्तान और फिनिशर क्या कभी किसी गेंदबाज से परेशान भी होते हैं. आखिर वो कौन गेंदबाज है जिसका सामना करने हुए धोनी को मुश्किल होती है. एमएस धोनी ने इस सवाल के जवाब में एक नहीं दो-दो गेंदबाजों के नाम लिए. इत्तफाक देखिए कि ये दोनों ही गेंदबाज आईपीएल 2025 में भी माही की परीक्षा लेने वाले हैं. दोनों गेंदबाज अलग-अलग देशों के होकर भी एक ही टीम के लिए खेलते हैं. नाम है वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) और सुनील नरेन (Sunil Narine).
महेंद्र सिंह धोनी हाल ही में मास्टरकार्ड इंडिया के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सवाल-जवाब का सिलसिला भी चला. जब धोनी से पूछा गया कि उन्हें किस गेंदबाज के खिलाफ बैटिंग करने में सबसे ज्यादा परेशानी हुई या होती है. इस पर धोनी ने वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन का नाम लिया. एमएस धोनी का यह जवाब इसलिए भी हैरान करने वाला रहा कि आमतौर पर भारतीय बैटर्स को स्पिनर की बजाय तेज गेंदबाजों से मुश्किल होती है. खासकर विदेशी पिचों पर. ऐसे में धोनी का जवाब थोड़ा हैरान कर गया.
साल 2003 में भारत के लिए पहला मैच खेलने वाले एमएस धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद से वे सिर्फ आईपीएल में खेल रहे हैं. धोनी अपने करियर में ग्लेन मैक्ग्रा, ब्रेट ली, शोएब अख्तर जैसे बेहतरीन पेसर और शेन वार्न, मुथैया मुरलीधरन जैसे स्पिनरों को खेल चुके हैं. लेकिन इनमें से कोई भी धोनी के खतरनाक गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप-2 में जगह नहीं बना सका है.
केकेआर को चैंपियन बना चुके हैं वरुण-नरेन
एमएस धोनी ने जिन दो गेंदबाजों वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को सबसे खतरनाक गेंदबाज बताया, वे दोनों ही आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हैं. वरुण चक्रवर्ती ने हाल ही में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. वेस्टइंडीज के सुनील नरेन को भी उनके फैंस ऑल टाइम ग्रेट स्पिनर की कैटेगरी में रखते हैं. हालांकि, उन्हें इंटरनेशनल मैचों से ज्यादा कामयाबी आईपीएल जैसी लीग क्रिकेट में मिली है. उन्होंने आईपीएल में 176 मैचों में 180 विकेट झटके हैं. वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल के 71 मैचों में 83 बैटर्स का शिकार किया है.
एमएस धोनी ने जिन दो गेंदबाजों वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को सबसे खतरनाक गेंदबाज बताया, वे दोनों ही आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हैं. वरुण चक्रवर्ती ने हाल ही में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. वेस्टइंडीज के सुनील नरेन को भी उनके फैंस ऑल टाइम ग्रेट स्पिनर की कैटेगरी में रखते हैं. हालांकि, उन्हें इंटरनेशनल मैचों से ज्यादा कामयाबी आईपीएल जैसी लीग क्रिकेट में मिली है. उन्होंने आईपीएल में 176 मैचों में 180 विकेट झटके हैं. वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल के 71 मैचों में 83 बैटर्स का शिकार किया है.
11 अप्रैल को वरुण के सामने होंगे धोनी
एमएस धोनी का वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन से 11 अप्रैल को मुकाबला हो सकता है. इस दिन कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमें आईपीएल में आमने-सामने होंगी. आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को केकेआर और आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू) के मुकाबले के साथ हो रही है.
एमएस धोनी का वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन से 11 अप्रैल को मुकाबला हो सकता है. इस दिन कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमें आईपीएल में आमने-सामने होंगी. आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को केकेआर और आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू) के मुकाबले के साथ हो रही है.
About the Author
विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड...और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड... और पढ़ें
और पढ़ें