श्रेयस अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान किसकी वजह से और क्यों चीख चीख कर रोए थे,IPL में पंजाब के कप्तान ने खुद किया खुलासा
Author:
Last Updated:
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल सीजन 18 में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और उनकी कप्तानी की भी जमकर तारीफ हो रही है. श्रेयस ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एक दिन वो चीख चीख कर रोए थे क्योंकि उनसे नेट्स पर बल्लेबाजी अच्छी नहीं हो पर रही थी.

नई दिल्ली. हर सफलता के पीछे कुछ ना कुछ ऐसी कहानी जरूर रहती है जिसको सुनकर आपका गला भर आता है और हम सोचने पर मजबूर हो जाते है कि ऐसे ही नहीं कोई सुपर स्टार बन जाता है . पंजाब टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जब अपनी कहानी बताई तो आंखे खुली की खुली रह गई .
आईपीएल सीजन 18 में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे श्रेयस अय्यर बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे है और ढेरों रन भी बना रहे है. चैंपियंस ट्रॉफी में अय्यर ने जो फॉर्म दिखाया था वहीं फॉर्म वो आईपीएल के मैचों में भी दिखा रहे है . जब अय्यर से उनके शानदार फॉर्म को लेकर सवाल किया गया तो जो जवाब सामने आया वो हैरान करने वाला था.
श्रेयस चैंपियंस ट्रॉफी में चीख-चीख कर रोए
पंजाब के लिए कई कमाल की पारियां खेलने वाले श्रेयस अय्यर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वो दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान फूट-फूट कर रोए थे. अब आप भी सोच रहे होंगे कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा 243 रन बनाकर टूर्नामेंट जिताने में अहम रोल निभाया फिर वो रोए क्यों. दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी शुरु होने से पहले श्रेयस अय्यर से नेट्स पर बैटिंग नहीं हो रही थी और वो बहुत स्ट्रगल कर रहे थे जिसकी वजह से वो बहुत ज्यादा परेशान हो गए और एक दिन नेट्स के बाद अकेले बैठ कर वो खूब रोए . इसके बाद उनकी फॉर्म लौटा जो आजतक चल रहा है.
श्रेयस का चल रहा है सुपर शो
2024 में कोलकाता को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर इस सीजन में पंजाब की कप्तानी कर रहे है और अपनी बल्लेबाजी से टीम को मैच भी जिता रहे है. पहले 4 मैचों में 84 के औसत से 184 रन बनाने वाले अय्यर इस सीजन में गेंदबाजों में दहशत पैदा कर रहे है. श्रेयस 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे है और 14 छक्कों के साथ वो बिग हिटिंग वाले टॉप तीन बल्लेबाजों में शुमार है. क्रिकेट को लेकर जुनून और अच्छा करने की सोच की वजह से श्रेयस को 26.75 करोड़ में पंजाब ने खरीदा था और कम से कम पहले 4 मैच में उनका केल देखकर यहीं लगा कि वो टीम के लिए केलने वाला कप्तान है जो जीत के लिए जान लगाने में परहेज नही करता.
और पढ़ें