जुर्माना लगा तो अक्ल आई ठिकाने, गेंदबाज ने बदला सिग्नेचर स्टाइल, इस बार जमीन पर लिखते नजर आए
Written by:
Last Updated:
LSG vs KKR: एलएसजी के खिलाफ सुनील नरेन मैच में सिर्फ 30 रन बनाकर आउट हो गए. उनका विकेट दिग्वेश राठी ने लिया. दिग्वेश राठी ने इस बार अपना सिग्नेचर सेलीब्रेशन बदल लिया और वह जमीन पर कुछ लिखते हुए नजर आए.

नई दिल्ली. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लखनऊ सुपरजायंट्स (KKR vs LSG) ने 20 ओवर में कुल 237 रन बनाए. चेज करने उतरी केकेआर की शुरुआत अच्छी रही. सुनील नरेन मैच में सिर्फ 30 रन बनाकर आउट हो गए. उनका विकेट दिग्वेश राठी ने लिया. दिग्वेश राठी ने इस बार अपना सिग्नेचर सेलीब्रेशन बदल लिया और वह जमीन पर कुछ लिखते हुए नजर आए.
दिग्वेश राठी पिछले कुछ समय से चर्चा का विषय बने हुए हैं. उनपर दो बार मैच फीस का जुर्माना लगाया जा चुका है. जब उन्होंने सुनील नरेन को आउट किया तो वह जमीन पर कुछ लिखते हुए नजर आए और काफी खुश दिखाई दिए. पिछले 2 मैच में वह विकेट लेने के बाद हाथ पर कुछ लिखने का इशारा करते हुए नजर आए थे. बता दें कि राठी को 30 लाख में एलएसजी ने खरीदा था.
दिग्वेश राठी आईपीएल में लगातार दो मैच में इस सेलिब्रेशन के चलते 5.60 लाख रुपए से ज्यादा गंवा चुके हैं. उन पर आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने पर यह जुर्माना लगाया गया था. दूसरे मैच में राठी पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया था. इस तरह युवा लेग स्पिनर को 3.75 लाख रुपए की चपत लग गई. वहीं, पहले मैच में उनपर 25 प्रतिशत का जुर्माना लगा था.
इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी पर पहले मैच के बाद मोटा फाइन ठोका था. लखनऊ के एकाना स्टेडियम में पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद उन्हें टक्कर मारी थी और नोटबुक सेलिब्रेशन किया था. इसके बादग उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया था.
About the Author
Satyam Sengar
Contact: satyam.sengar@nw18.com
Contact: satyam.sengar@nw18.com
और पढ़ें