Advertisement

DSP Cricketers: कौन हैं वो 3 क्रिकेटर... जो मोहम्मद सिराज से पहले बने DSP, भारत को दिला चुके हैं वर्ल्ड कप

Written by:
Last Updated:

DSP Cricketers: तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज तेलंगाना पुलिस में डीएसपी बन गए हैं. सिराज को इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. हैदराबाद का ये गेंदबाज भारतीय टी20 विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा था. इससे पहले सिराज ने एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ अपनी धारदार गेंदबाजी से 6 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था. सिराज भारतीय पुलिस में पहले ऐसे क्रिकेटर नहीं हैं जिन्हें डीएसपी बनाया गया है. उनसे पहले तीन और क्रिकेटर रहे हैं जिन्हें अलग अलग राज्यों में इस पद पर नियुक्त किया गया है.

कौन हैं वो 3 भारतीय क्रिकेटर... जो मोहम्मद सिराज से पहले बने DSPसिराज सहित ये तीन क्रिकेटर भी बन चुके हैं डीएसपी.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के होनहार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के घर एक ही दिन डबल खुशी आई. सिराज ने शुक्रवार (11 अक्टूबर) को पहले तेलंगाना पुलिस में डीएसपी का कार्यभार संभाला. इसके बाद देर रात उनका चयन न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए हुआ. सिराज को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद आराम दिया गया था. वह बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सिराज भारतीय पुलिस में डीएसपी बनने वाले पहले क्रिकेटर नहीं हैं. उनसे पहले दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह, टी20 वर्ल्ड कप 2027 जीत के हीरो जोगिंदर शर्मा और महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

30 वर्षीय मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनके योगदान के लिए तेलंगाना सरकार ने उन्हें डीएसपी के पद से नवाजा है. सिराज ने भारत को टी20 विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. सिराज को पुलिस की नौकरी से मोटी सैलरी मिलेगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तेलंगाना पुलिस में डीएसपी का पे स्केल 58850 रुपए से लेकर 137050 रुपए तक का है. सिराज को तेलंगाना कैबिनेट ने कुछ महीने पहले हैदराबाद में घर बनाने के लिए 600 वर्ग गज जमीन देने का भी फैसला किया था. राज्य सरकार ने नियुक्तियों की सुविधा के लिए तेलंगाना (सार्वजनिक सेवाओं में नियुक्तियों का विनियमन और कर्मचारी पैटर्न और वेतन संरचना का युक्तिकरण) अधिनियम, 1994 में संशोधन कर ये फैसला लिया था.

जोगिंदर सिंह भारत को दिला चुके हैं टी20 वर्ल्ड कप
भारतीय क्रिकेट में तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है. जोगिंदर ने 2007 टी20 विश्व कप के फाइनल में आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी कर भारत को टी20 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. तब भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहली बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. जोगिंदर का फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहास प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें हरियाणा पुलिस में डीएसपी बनाया गया था. उन्होंने साल 2007 में आधिकारिक रूपसे हरियाणा पुलिस में डीएसपी का पद संभाला था. जोगिंदर ने 2023 में पेशेवर क्रिकेट को अलविदा कह दिया. हालांकि वह अभी भी पुलिस ऑफिसर के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
हरभजन सिंह भी रह चुके हैं इस पद पर
‘टर्बनेटर’ के नाम से मशहूर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी पंजाब पुलिस में नौकरी कर चुके हैं. टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज को पंजाब सरकार ने डीएसपी बनाया था. वर्तमान में हरभजन आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा में सांसद हैं. उन्होंने अब पुलिस की नौकरी छोड़ दी है. भज्जी ने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 417 शिकार किए जबकि वनडे में उनके नाम 269 विकेट दर्ज हैं वहीं टी20 में वह 25 विकेट ले चुके हैं. हरभजन 2011 वनडे विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं.
हरमनप्रीत कौर पंजाब पुलिस में डीएसपी पद पर कार्यरत हैं
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) को भी पंजाब सरकार ने डीएसपी पद पर नियुक्त किया है. हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय टीम इस समय यूएई में टी20 महिला विश्व कप में खेल रही है. भारतीय टीम इस विश्व कप में अपने तीन में से दो मैच जीत चुक है. उसे सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए अब ऑस्ट्रेलिया को उसे हर हाल में हराना होगा. हरमनप्रीत कौर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं. वह वनडे विश्व कप 2017 सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 171 रन की पारी खेलकर खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं.

About the Author

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से...और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से... और पढ़ें
homecricket
कौन हैं वो 3 भारतीय क्रिकेटर... जो मोहम्मद सिराज से पहले बने DSP
और पढ़ें