Advertisement

खदान से सोना निकालना कोई मुंबई इंडियंस से सीखे, 2 मैच में 2 नए हीरो, पहले विग्नेश और अब अश्ननी कुमार

Written by:
Agency:News18.com
Last Updated:

Mumbai Indians के स्काउट्स IPL से पहले पूरे साल देश भर में घूमते हैं और ऐसे-ऐसे प्लेयर्स को तलाशते हैं, जिनमें रॉ टैलेंट नजर आता है. उन्हें ऑक्शन में उठाकर ऐसे तराशा जाता है कि दुनिया देखकर दंग रह जाए.

ख़बरें फटाफट
On Google
खदान से सोना निकालना कोई मुंबई इंडियंस से सीखे, दो मैच में दो नए हीरोमुंबई इंडियंस के दो नए नए स्टार्स विग्नेश और अश्वनी
मुंबई इंडियंस ने हमारे देश के क्रिकेट में सबसे ज्यादा योगदान दिया है. मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइजी कोयले की खान से हीरा निकालकर लाते हैं. कुछ दिन पहले केरल के ऑटो रिक्शा ड्राइवर के बेटे विग्नेश पुथूर ने धमाल मचाया था. अब बीती रात पंजाब के छोटे से गांव के किसान के बेटे अश्वनी कुमार ने डेब्यू मैच में चार विकेट लेकर इतिहास रचा है. ये सब मात्र इसलिए हो रहा है क्योंकि मुंबई के स्काउट्स देशभर से ये टैलेंट खोजकर लाते हैं.

हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पंड्या सरीखे कुछ ऐसे अनजान नाम हैं, जिन्हें मुंबई इंडियंस के स्काउट्स ने ही तलाशा और ऑक्शन में टीम मैनेजमेंट ने चुना. बाद बाकी इतिहास है. इसके अलावा भी तिलक वर्मा, नेहल वढ़ेरा, नमन धीर, आकाश मधवाल सरीखे कुछ नाम हैं, जो हर सीजन में टीम के लिए खोज साबित हुए हैं.
विग्नेश सीजन की पहली खोज
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 का अपना पहला मैच CSK के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में मुंबई ने अपने तरकश का पहला तीर विग्नेश पुथुर को निकाला. 24 साल के विग्नेश केरल के मलप्पुरम से हैं. उनके पिता सुनील कुमार एक ऑटो ड्राइवर हैं. महज 11 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू करने वाले विग्नेश को 30 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा गया था. बाएं हाथ की फिरकी के साथ-साथ वह दाएं हाथ से ठीक-ठाक बल्लेबाजी कर सकते हैं.
अब अश्ववी कुमार ने किया कमाल
मुंबई इंडियंस के स्काउट्स ने अश्वनी कुमार को पंजाब में खोजा. मोहाली के पास एक छोटे से गांव के लड़के अश्वनी ने डेब्यू मैच में ही चार विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ बाएं हाथ के इस मीडियम पेसर ने कप्तान अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और मनीष पांडे को अपने जाल में फंसाया.

About the Author

Anshul Talmale
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया...और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया... और पढ़ें
homecricket
खदान से सोना निकालना कोई मुंबई इंडियंस से सीखे, दो मैच में दो नए हीरो
और पढ़ें