Advertisement

पाकिस्‍तानी बच्‍चों की खुदा खैर करे! PSL देखने में बेसुध हुई मास्‍टरनी, भरे स्टेडियम निकाल ली कॉपी

Written by:
Last Updated:

PSL 2025 karachi kings vs peshawar zalmi: पाकिस्तान की टीचर क्रिकेट मैच देखते हुए बच्चों की कॉपी चेक कर रही हैं. पीएसएल मैच के दौरान कराची किंग्स ने पेशावर जाल्मी को 2 विकेट से हराया. कुछ दिन पहले दर्शक को स्टेडियम में बैठकर PSL के दौरान आईपीएल मुकाबला मोबाइल पर देखते पाया गया था.

PSL देखने में ऐसी बेसुध हुई मास्‍टरनी, भरे स्टेडियम निकाल ली कॉपीपाकिस्तान सुपर लीग के दौरान टीचर चेक कर रही थी बच्चों की कॉपी
नई दिल्ली. पाकिस्तान की हालत कैसी है ये किसी से छुपा नहीं. भारत को देखकर चिढ़ने वाले इस देश का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी जिनके हाथों में है वो इससे खिलवाड़ में लगी हैं. किसी भी देश का भविष्य उसके बच्चे होते हैं जो बेहतर शिक्षा से आगे चलकर बदलाव लाते हैं. बच्चों को बेहतर इंसान बनाने और उसे उच्च स्तर की शिक्षा देने का भार शिक्षक पर होता है. पाकिस्तान की टीचर तो क्रिकेट मैच देखते हुए बच्चों की कॉपी चेक कर रही हैं.

बीसीसीआई के इंडियन प्रीमियर लीग की देखा देखी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी एक टी20 लीग शुरु की थी. इसको लेकर खुद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर टीवी चैनल पर बैठ कर मजाक बनाते नजर आ जाते हैं. आईपीएल के साथ ही इस वक्त पीएसएल भी खेला जा रहा है. यहां एक मैच के दौरान पाकिस्तान की स्कूल टीचर को बच्चों की कॉपी को टी20 मैच देखते हुए चेक करते पाया गया. जब कैमरे पर वो नजर आई और उनके पास बैठे बच्चे ने ये बताया तो झट से कॉपी बंद कर दी.

पाकिस्तान प्रीमियर लीग 2025 में 21 अप्रैल को कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच मुकाबला खेला गया था. कप्तान और ओपनर बाबर आजम के 41 बॉल पर 46 रन की पारी के दम पर पेशावर की टीम ने 8 विकेट पर 147 रन का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरे कराची किंग्स ने 19.3 ओवप में 8 विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर 2 विकेट की जीत दर्ज की. कप्तान डेविड वार्नर ने धमाकेदार 47 बॉल पर 8 चौके की बदौलत 60 रन की पारी खेली.

स्टेडियम में आईपीएल देख रहे थे दर्शक
इससे पहले एक वीडियो सामने आया था. इसमें पाकिस्तान सुपर लीग का मैच देखने स्टेडियम पहुंचा एक फैन इंडियन प्रीमियर लीग का मुकाबला देख रहा था. जो वीडियो सामने आया था उसमें दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को फैन पीएसएल के चलते मैच के दौरान देख रहा था.

About the Author

Viplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब...और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब... और पढ़ें
homecricket
PSL देखने में ऐसी बेसुध हुई मास्‍टरनी, भरे स्टेडियम निकाल ली कॉपी
और पढ़ें