Advertisement

जबरदस्ती बेटी की फोटो ले रहे थे पपराजी, भड़क गए रोहित शर्मा, परिवार को कैमरे से बचाया

Written by:
Agency:News18.com
Last Updated:

Rohit Sharma मुंबई एयरपोर्ट पर पपराजी पर भड़क गए. पपराजी रोहित शर्मा की बेटी समायरा की फोटोज क्लिक कर रहे थे, जो हिटमैन को पसंद नहीं आया. रोहित आईपीएल से पहले छुट्टी मनाने गए थे.

जबरदस्ती बेटी की फोटो ले रहे थे पपराजी, भड़क गए रोहित शर्मा, कैमरे के सामने आएएयरपोर्ट पर रोहित शर्मा ने खोया आपा
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद और आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले रोहित शर्मा छुट्टियां मनाने मालदीव्स गए थे. हॉली-डे मनाकर हिटमैन 17 मार्च को भारत लौटे. मगर मुंबई एयरपोर्ट पर उनका रौद्र रूप देखने को मिला. रोहित उन पपराजी और फैंस पर भड़क गए जो रोहित शर्मा की बेटी समायर की फोटोज क्लिक करने की कोशिश कर रहे थे.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रोहित को समायरा के साथ अपनी कार की तरफ जाते हुए देखा जा सकता है. जैसे ही लोगों ने उनकी तस्वीरें लेना शुरू की, रोहित ने समायरा को कैमरों से बचाने के लिए उन्हें अपने पीछे छिपा लिया.
रोहित ने पहले तो समायरा को कार में बिठाया और फिर अपने परिवार की एक और बच्ची को गाड़ी में बैठने में मदद की. इस दौरान वह फोटोग्राफर की हरकतों पर नजर बनाए रखे थे. हालांकि कुछ ही देर बाद वह मुस्कुराने और फैंस समेत पपराजी के कैमरे के आगे पोज भी दिया.
भारत को चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा अब जल्द ही अपनी आईपीएल फ्रैचाइजी मुंबई इंडियंस से जुड़ जाएंगे. 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. ओपनिंग मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा बल्कि मुंबई अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपरकिंग्स से खेलेगी.
‘चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर कई सवाल उठ रहे थे. मगर कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया था कि वह फिलहाल वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं, लेकिन यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि बीसीसीआई उन्हें गर्मियों में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट कप्तान बनाए रखेगा या नहीं.

About the Author

Anshul Talmale
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया...और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया... और पढ़ें
homecricket
जबरदस्ती बेटी की फोटो ले रहे थे पपराजी, भड़क गए रोहित शर्मा, कैमरे के सामने आए
और पढ़ें