Advertisement

99 प्रतिशत लोग नहीं जानते, किस बैटर ने ODI क्रिकेट में बनाई पहली डबल सेंचुरी, 1997 के वर्ल्ड कप में किया था कमाल

Written by:
Last Updated:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे में सबसे ज्यादा शतक और सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. इस फॉर्मेट में सबसे पहले डबल सेंचुरी लगाने वाले भी सचिन पहले पुरुष बल्लेबाज हैं. हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला वनडे शतक ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क के नाम दर्ज है.

सचिन तेंदुलकर नहीं इस बैटर ने ODI क्रिकेट में बनाई पहली डबल सेंचुरीसचिन तेंदुलकर ने नहीं बनाया वनडे इंटरनेशनल में पहला दोहरा शतक-AFP
नई दिल्ली. क्रिकेट की दुनिया के महान बल्लेबाजों में शामिल सचिन तेंदुलकर के नाम कई कीर्तिमान हैं. वनडे क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले इस धुरंधर ने साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए डबल सेंचुरी लगाने का कमाल किया था. अगर किसी भी क्रिकेट फैन से पूछा जाए कि किसने वनडे में पहला दोहरा शतक बनाया तो ज्यादातर लोग सचिन का ही नाम लेते हैं. कमाल की बात यह है कि मास्टर ब्लास्टर से 13 साल पहले एक महिला क्रिकेटर ने यह कारनामा अंजाम दे दिया था.

साल 2010 में ग्वालियर में सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक वनडे दोहरा शतक जमाया था. ऐसा करने वाले मास्टर ब्लास्टर पहले पुरुष बल्लेबाज बने थे. हालांकि वो वनडे में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले क्रिकेटर नहीं थे क्योंकि उनसे पहले एक महिला ने इस कमाल को कर दिखाया था. ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाली बेलिंडा क्लार्क ने साल 1997 में यानी सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से पहले ही इस उपलब्धि को हासिल कर लिया था.

बेलिंडा क्लार्क के नाम पहली ODI डबल सेंचुरी
1997 में खेले गए ICC महिला विश्व कप में में बेलिंडा क्लार्क ने मुंबई के बांद्रा के मिडिल इनकम ग्रुप (MIG) ग्राउंड में डेनमार्क के खिलाफ यह ऐतिहासिक पारी खेली थी. नाबाद 229 रन बनाकर बेलिंडा ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया था. बेलिंडा क्लार्क ने सचिन तेंदुलकर से 13 साल पहले यह असाधारण रिकॉर्ड बनाया था.

155 बॉल का सामना कर 22 चौकों की मदद से बेलिंडा ने नाबाद 229 रन की पारी खेली थी. यह महिला वनडे क्रिकेट ही नहीं बल्कि वनडे क्रिकेट में किसी भी बैटर द्वारा लगाया पहला दोहरा शतक था. ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले में 3 विकेट पर 412 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. डेनमार्क की टीम इस मुकाबले में महज 49 रन पर ऑलआउट हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 363 रन से यह मैच जीता था.

About the Author

Viplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब...और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब... और पढ़ें
homecricket
सचिन तेंदुलकर नहीं इस बैटर ने ODI क्रिकेट में बनाई पहली डबल सेंचुरी
और पढ़ें