सचिन ने किया विराट-अनुष्का के बेटे का वेलकम, लिखी इमोशनल पोस्ट- खूबसूरत फैमिली में अनमोल...
Written by:
Last Updated:
Virat kohli Anushka sharma: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर जब से दूसरी बार किलकारियां गूंजी हैं, उन्हें मिलने वाली बधाइयों का तांता लग गया है. सचिन तेंदुलकर ने स्पेशल पोस्ट लिखकर विराट के बेटे अकाय का वेलकम...और पढ़ें

नई दिल्ली. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Virat kohli Anushka sharma) के घर जब से दूसरी बार किलकारियां गूंजी हैं, उन्हें मिलने वाली बधाइयों का तांता लग गया है. क्रिकेटर, बॉलीवुड स्टार से लेकर आम क्रिकेटप्रेमी तक विरुष्का (Virushka) और बेबी बॉय अकाय (Akaay) को शुभकामनाएं दे रहे हैं. विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने 15 फरवरी को बेटे को जन्म दिया है. विराट और अनुष्का ने बेटे का नाम अकाय रखा है.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Virat Kohli Anushka sharma) ने ट्वि्टर और इंस्टाग्राम पर नन्हे मेहमान के आने की जानकारी दी है. विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘हमें आप सबको यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि 15 फरवरी को हमारे घर नन्हा मेहमान आया है. वामिका का भाई जिसका नाम अकाय (Akaay) रखा गया है.’
मैंने अंपायरों को अक्सर ऊंघते हुए देखा है, होना चाहिए डोप टेस्ट… स्टार क्रिकेटर के खुलासे से BCCI पर उठे सवाल
सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘बधाई विराट और अनुष्का, आपकी खूबसूरत फैमिली में एक अनमोल सदस्य अकाय जुड़ गया है. अपने नाम की तरह वह आपकी दुनिया अंतहीन खुशी और हंसी से भर दे…. वेलकम चैम्प!’
विराट कोहली करीब एक महीने से क्रिकेट से दूर हैं. उन्होंने पारिवारिक कारणों का हवाला देकर ही बीसीसीआई से रेस्ट मांगा था. दूसरी बार पिता बने कोहली ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में प्राइवेसी का सम्मान रखने की अपील भी की है.
जब से विराट-अनुष्का ने बेटे का नाम अकाय रखा है, तब से इस नाम का सर्च बढ़ गया है. लोग इस नाम का अर्थ जानना चाहते हैं. बता दें कि अकाय मूलत: सस्कृत का शब्द है. अकाय का अर्थ होता है निराकार. हिंदू धर्म में भगवान शिव को निराकार माना गया है. विराट और अनुष्का ने बेटी का नाम भी देवी दुर्गा पर रखा है. वामिका देवी दुर्गा का ही एक नाम है.
About the Author
Vijay Prabhat ShuklaAssociate Editor
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड...और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड... और पढ़ें
और पढ़ें