हेड या टेल नहीं, चाहिए था बर्ड... पाकिस्तानी कप्तान ने कराई बेइज्जती, जीतकर भी हारा टॉस और मैच भी गया हाथ से...
Written by:
Last Updated:
Pakistan vs Zimbabwe: पाकिस्तान के कप्तान ने एक बार टॉस के वक्त हेड या टेल कॉल ही नहीं किया. उसने इनकी जगह तीसरा कॉल किया बर्ड... इसके आगे की कहानी बड़ी दिलचस्प है.

नई दिल्ली. पाकिस्तानी क्रिकेटरों और कप्तानों की अंग्रेजी पर अक्सर मीम्स बनते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान के कप्तान ने एक बार टॉस के वक्त हेड या टेल कॉल ही नहीं किया. उसने इनकी जगह तीसरा कॉल किया बर्ड… उनकी यह कॉल पाकिस्तान को भारी पड़ गई और मैच का अंत उसकी पारी की हार के साथ हुआ. आइए जानते हैं क्या था पूरा मामला.
बात 30 साल पुरानी है. पाकिस्तान की टीम जिम्बाब्वे दौरे पर थी. उसके कप्तान थे सलीम मलिक. वही सलीम मलिक जिन्हें मैच फिक्सिंग के आरोप में बाद में आजीवन बैन किया गया था. तो लौटते हैं मैच पर. सलीम मलिक 31 जनवरी 1995 को जिम्बाब्वे के कप्तान एंडी फ्लॉवर के साथ टॉस के लिए पहुंचे. साथ में थे मैच रेफरी जैकी हेंड्रिक्स.
जब एंडी फ्लॉवर ने सिक्का उछाला तो सलीम मलिक ने कॉल किया बर्ड… दरअसल, जिस सिक्के से टॉस हुआ, उसकी एक तरफ गिद्ध की तस्वीर थी. मलिक ने शायद इसी वजह से बर्ड कॉल कर दिया. सिक्का जब गिरा तो बर्ड वाला हिस्सा ही ऊपर था. मलिक को लगा कि वे टॉस जीत गए हैं. लेकिन मैच रेफरी की राय कुछ और थी. नियमानुसार कप्तान को हेड या टेल ही बोलना चाहिए थे और उन्होंने दोबारा सिक्का उछालने के लिए कहा. इस बार सिक्के ने एंडी फ्लॉवर का साथ दिया.
एंडी फ्लॉवर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी और जिम्बाब्वे ने 4 विकेट पर 544 रन का बड़ा स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी. पाकिस्तान की टीम एक पारी तो छोड़िए, दो पारियों में भी इतने रन नहीं बना सकी. सलीम मलिक की टीम ने पहली पारी में 322 और दूसरी पारी में 158 रन बनाए. इस तरह उसे पारी और 64 रन से हार का सामना करना पड़ा.
About the Author
विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड...और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड... और पढ़ें
और पढ़ें