Advertisement

संजू सैमसन का इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल, शतक जड़ने के बाद बोले- मैंने हमेशा चाहा कि...

Written by:
Last Updated:

संजू सैमसन ने भारत के लिए तीसरे वनडे में ऐसे समय में शतक लगाया, जब टीम इंडिया के खिलाड़ी परेशानी में दिखाई दे रही थी. उन्होंने 110 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. संजू सैमसन ने अपने शतक के बाद इंस्टाग्राम पर एक ...और पढ़ें

सैमसन का इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल, शतक जड़ने के बाद बोले- मैंने हमेशा चाहा...संजू सैमसन ने तीसरे वनडे में शतक जड़ा. (AFP)
नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे 21 दिसंबर को खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की. संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक ठोककर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने ऐसे समय में शतक लगाया, जब टीम इंडिया परेशानी में दिखाई दे रही थी. उन्होंने 110 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. संजू सैमसन ने अपने शतक के बाद इंस्टाग्राम पर एक प्रेरक पोस्ट किया.

संजू सैमसन ने शतक जड़ने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट किया. उन्होंने अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा,” यह वैसा ही है, मैं हमेशा से आगे बढ़ते रहना चाहता हूं.”संजू के इस पोस्ट पर कुछ समय में ही काफी रिएक्शंस आने लगे. बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में सैमसन को मौका नहीं मिला था. दूसरे वनडे में उन्हें मौका मिला था. लेकिन वह सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए थे. हालांकि, तीसरे वनडे में उन्होंने साबित कर दिया कि वह टीम इंडिया के चहीते खिलाड़ियों की सूची में क्यों गिने जाते हैं.
संजू सैमसन जब बैटिंग करने आए तो टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट पर 34 रन था. भारत ने दूसरा विकेट भी काफी जल्दी गंवा दिया. जब टीम का स्कोर 49 रन था तब युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन (10)रन पर आउट हो गए. कप्तान केएल राहुल भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 21 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे. लेकिन संजू सैमसन ने एक छोर संभाले रखा. इसके अलावा तिलक वर्मा ने भी शानदार पारी खेली. उन्होंने अर्धशतक जड़ा.

संजू सैमसन ने अब तक भारत के लिए 16 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 56 से अधिक की औसत से 510 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल है. संजू सैमसन ने भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. अब तक उन्होंने 24 टी20आई मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.
homecricket
सैमसन का इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल, शतक जड़ने के बाद बोले- मैंने हमेशा चाहा...
और पढ़ें