Advertisement

ये तो स्पिन का मर्डर कर रहा है... इससे ज्यादा बेरहम कोई नहीं.. इरफान पठान ने इस बैटर को बताया स्पिनर्स के लिए काल

Written by:
Last Updated:

शिवम दुबे आईपीएल में स्पिन गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े हैं. वह जिस तरह से स्पिनरों का निशाना बना रहे हैं उसे, देखकर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने यहां तक कह दिया है कि यह बल्लेबाज स्पिन का मर्डर कर रहा है. मौजूदा समय में टीम इंडिया तो क्या इंटरनेशनल क्रिकेट में इसके जैसा कोई बल्लेबाज नहीं है.

ये तो स्पिन का मर्डर कर रहा है... पठान ने इस बैटर को बताया स्पिनर्स के लिए कालइरफान पठान ने सेलेक्टर्स से कहा है कि वो इसपर करीबी नजर रखें. (CSK.Irfan/Insta)
नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से आईपीएल में खेल रहे ऑलराउंडर शिवम दुबे बेजोड़ फॉर्म में हैं. लंबे कद के खिलाड़ी शिवम का बल्लेबाज आईपीएल के 17वें सीजन में खूब रन उगल रहा है. शिवम दुबे जिस तरह से स्पिन गेंदबाजों पर अटैक कर रहे हैं उसको देखकर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान और युवराज सिंह उनके मुरीद हो गए हैं. इरफान पठान का कहना है कि मौजूदा समय में टीम इंडिया ही नहीं बल्कि विश्व जगत में शिवम जैसा ऐसा कोई बेरहम बल्लेबाज नहीं है जो स्पिनर्स के लिए काल बना हो. शिवम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 24 गेंदों पर 45 रन बनाए जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे.

शिवम दुबे (Shivam Dube) की बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए इरफान पठान (Irfan Pathan) ने सेलेक्टर्स से कहा है कि वे आगामी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए इस खिलाड़ी पर करीबी से नजर रखें. पठान को लगता है कि शिवम दुबे टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. जहां तक स्पिन के खेलने का सवाल है तो इस समय शिवम दुबे इंडियन क्रिकेट ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट में आगे हैं. वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्टर्स को इस खिलाड़ी पर करीब से नजर रखनी चाहिए.

अलग ताकत लेकर आए हैं शिवम दुबे- इरफान पठान
पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘स्पिन को इंडियन क्रिकेट में अभी फिलहाल इससे ज्यादा निर्दयी तरीके से कोई भी बल्लेबाज नहीं मारता. पूरे इंडियन क्रिकेट में. आईपीएल में आप देख लो, यहां तक की इंटरनेशनल क्रिकेट में भी. ये कमाल का एक अलग लेवल और अलग ताकत लेकर आया है खिलाड़ी शिवम दुबे. पहली गेंद हो, सेट होने से पहले सेट होने के बाद स्पिन को यह बल्लेबाज मर्डर कर रहा है.’
पाकिस्तान के 5 क्रिकेटर… जो भारतीय अभिनेत्रियों पर हो गए फिदा.. एक एक्ट्रेस ने तो खा ली थी जीने मरने की कसमें

4 पारियों में 148 रन बना चुके हैं शिवम दुबे
शिवम दुबे ने इस आईपीएल की चार पारियों में एक अर्धशतक के साथ 148 रन बनाए हैं जिसमें 51 रन उनका बेस्ट स्कोर है. वह 160.86 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी उन्हें उस जगह उतार रहे हैं जहां उनकी जरूरत है. दुबे ने अभी तक मिले मौके को दोनों हाथों से लपका है. युवराज सिंह का कहना है कि शिवम दुबे जिस तरह से खेल रहा है उसे देखकर मुझे लगता है कि उसे टी20 विश्व कप स्क्वॉड में होना चाहिए. उसके पास जो स्किल है वो गेम चेंजर साबित हो सकता है.

About the Author

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से...और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से... और पढ़ें
homecricket
ये तो स्पिन का मर्डर कर रहा है... पठान ने इस बैटर को बताया स्पिनर्स के लिए काल
और पढ़ें