ऑटोग्राफ लेने आई थी लड़की, क्रिकेटर ने दे दिया दिल, गलियों में मारे चक्कर फिर लिए सात फेरे
Written by:
Agency:News18.com
Last Updated:
Sunil Gavaskar और Marshneil की प्रेम कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है. ये कहना गलत नही होगा कि सुनील गावस्कर का जिंदगी पर एक बढ़िया बायोपिक बन सकती है.

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट ने दुनिया को कई महान बल्लेबाज दिए है. लाला अमरनाथ, दिलीप सरदेसाई, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ सरीखे नाम हमारी धरोहर हैं. इन सबके बीच एक नाम सुनील गावस्कर उर्फ सनी पाजी का है. दुनिया उनके क्रिकेटिंग रिकॉर्ड्स पर ही बात करती है, लेकिन बहुत कम लोग उनकी लव स्टोरी के बारे में जानते हैं.
सुनील गावस्कर ने मार्शनील मल्होत्रा से शादी की है, जो एक आम क्रिकेट फैन थीं और 1973 में अपने दोस्तों के साथ दिल्ली में एक क्रिकेट मैच देखने आईं थीं. आम लोगों की तरह उन्होंने भी गावस्कर से ऑटोग्राफ मांगा, लेकिन सनी ने पहली ही नजर में उन्हें अपना दिल दे बैठे.
कुछ महीनों बाद सुनील गावस्कर ने कानपुर में मार्शनील को प्रपोज किया और मार्शनील ने हां कह दिया. उस समय कई अखबारों ने छापा था कि सुनील गावस्कर अपनी प्रेमिका से मिलने कानपुर जाते थे और अपने दोस्त अजय गुप्ता के घर ठहरते थे. यहां तक कि मार्शनील की गलियों में चक्कर भी लगाए थे.
1974 में एक इंटरव्यू में अजय गुप्ता ने खुलासा किया था कि कैसे सुनील गावस्कर ने उन्हें अपने और मार्शनील के रिश्ते के बारे में बताया था और उनसे कानपुर में होने वाले मैच के लिए मार्शनील के परिवार के लिए टिकटों का इंतजाम करने को कहा था. मैच खत्म होने के बाद सुनील ने मार्शनील को प्रपोज किया और बाकी सब इतिहास है.
23 सितंबर, 1974 को दोनों ने शादी कर ली. 2 साल बाद 20 फरवरी 1976 को कपल ने अपने बेटे रोहन गावस्कर का दुनिया में स्वागत किया. आज, सुनील और मार्शनील गावस्कर रोहन के दो बच्चों- विवान और रेया के दादा-दादी हैं.
एक इंटरव्यू में, सुनील गावस्कर ने बताया था कि कैसे क्रिकेट दौरों के कारण वह अपने बेटे रोहन के साथ ज्यादा समय नहीं गुजार पाए थे. उन्होंने कहा, ‘जब रोहन छोटा था तो मैं और मेरी पत्नी मार्शनील काफी ट्रेवल करते थे इसलिए उसे पालने का श्रेय मेरे माता-पिता, मेरे ससुराल वालों को जाता है.’
About the Author
Anshul Talmale
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया...और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया... और पढ़ें
और पढ़ें