Advertisement

IPL 2025: नोटबुक सेलिब्रेशन से भड़के अभिषेक तो राठी ने दिखाया रास्ता, अंपायर के बीचबचाव से भी नहीं थमा झगड़ा

Last Updated:

Digvesh Rathi Abhishek Sharma Fight VIDEO: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के मैच में दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा के बीच झड़प हो गई. यह झड़प अंपायरों के बीचबचाव के बाद भी मुश्किल से थमी.

सेलिब्रेशन से भड़के अभिषेक तो राठी ने दिखाया रास्ता, अंपायर भी न रोक पाए झगड़ाIPL 2025: दिग्वेश राठी ने अभिषेक शर्मा को आउट कर जश्न मनाया तो दोनों में झगड़ा हो गया.
नई दिल्ली. दिग्वेश राठी अपने नोटबुक सेलिब्रेशन के चलते दो बार जुर्माना झेल चुके थे लेकिन झगड़े की नौबत तो कभी नहीं बनी थी जो सोमवार को बन गई. अभिषेक शर्मा को दिग्वेश का यह सेलिब्रेशन इतना बुरा लगा कि वे इस गेंदबाज से जा भिड़े. मामला इतना बढ़ा कि अंपायर और साथी खिलाड़ियों को बीचबचाव करना पड़ा. बीचबचाव के बाद भी दोनों खिलाड़ी पूरी कोशिश करते रहे कि भिड़ंत हो ही जाए. हालांकि, अंत में ऐसा नहीं हुआ और आईपीएल 2025 में बड़ा विवाद होने से बच गया. सुरेश रैना तो इस दौरान भविष्यवाणी ही कर दी कि दिग्वेश पर जुर्माना लगेगा.

आईपीएल 2025 में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 6 विकेट से हराया. लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बैटिंग करते हुए मिचेल मार्श (65), एडेन मार्करम (61) और निकलस पूरन (45) की मदद से 7 विकेट पर 205 रन बनाए. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 206 रन बना लिए.

सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के हीरो अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने 20 गेंद में 59 रन ठोक दिए. उन्होंने अपनी इस पारी में लखनऊ के स्पिनर दिग्वेश राठी के ओवर में लगातार 4 छक्के जड़ दिए. इत्तफाक देखिए कि जब अभिषेक अगले ओवर में दिग्वेश के सामने आए तो पहली ही गेंद पर आउट हो गए. इस तरह दिग्वेश ने अभिषेक से लगातार 4 छक्के का बदला ले लिया.
दिग्वेश राठी ने अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद अपने खास अंदाज में नोटबुक सेलिब्रेशन किया. हालांकि, जब वे यह सेलिबेशन कर रहे थे तब अभिषेक शर्मा से काफी दूर थे और ऐसा भी नहीं लगा कि वे बैटर को कोई इशारा कर रहे हैं. लेकिन अभिषेक को दिग्वेश का सेलिब्रेशन चुभ गया. वे सीधे गेंदबाज की ओर बढ़े और उनसे बहस करने लगे.

About the Author

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड...और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड... और पढ़ें
homecricket
सेलिब्रेशन से भड़के अभिषेक तो राठी ने दिखाया रास्ता, अंपायर भी न रोक पाए झगड़ा
और पढ़ें