Advertisement

रूक तो जा, वो भी पैसे ले रहा है... ईशान किशन की हरकत पर भड़क उठे वीरेंद्र सहवाग, सिद्धू ने अंपायर की धज्जियां उड़ाई

Written by:
Agency:News18.com
Last Updated:

Ishan Kishan Out Controversy: वीरेंद्र सहवाग और नवजोत सिंह सिद्धू ने ईशान किशन के अजीबोगरीब तरीके से आउट होने पर अलग-अलग राय दी. सहवाग ने ईशान की ईमानदारी पर सवाल उठाए, जबकि सिद्धू ने अंपायर को दोषी ठहराया.

रूक तो जा, वो भी पैसे ले रहा है... ईशान की हरकत पर भड़क उठे वीरू-सिद्धूईशान किशन आउट विवाद
नई दिल्ली: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बीती रात ईशान किशन के अजीबोगरीब तरीके से आउट होने पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और नवजोत सिंह सिद्धू ने सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हुए इस मैच में अपनी प्रतिक्रिया दी है. सनराइजर्स को इस सीजन में आठ मैच में छठी हार का सामना करना पड़ा और वह पॉइंट्स टेबल में नौवी पोजिशन पर बनी हुई है.

क्या है पूरा मामला?
यह घटना सनराइजर्स की पारी के दौरान तीसरे ओवर की पहली गेंद पर हुई, जब ईशान ने दीपक चाहर की लेग-साइड लेंथ डिलीवरी को खेलना चाहा. लेकिन वह सही संपर्क बनाने में विफल रहे और फिर मुंबई इंडियंस के किसी भी खिलाड़ी के अपील न करने के बावजूद मैदान से बाहर चले गए.

अंपायर खुद कन्फ्यूज थे
खुद विकेटकीपर रयान रिकेल्टन इस बात को लेकर निश्चित नहीं थे कि कैच आउट की अपील करनी चाहिए या नहीं, जबकि दीपक चाहर और कप्तान हार्दिक पांड्या इस बात को लेकर ज्यादा टेंशन में थे कि अंपायर ने पहले गेंद को वाइड बॉल के तौर पर संकेत दिया था. खुद अंपायर विनोद शेषन भी कन्फ्यूज थे. उन्होंने शुरू में इसे वाइड करार दिया था, लेकिन ईशान को लौटते देखकर उंगली उठा दी.
IPL की सबसे खतरनाक टीम और इतनी आसानी से बाहर! एलिमिनेट होने के मुहाने पर क्यों SRH?

सिद्धू और सहवाग ने क्या कहा?
पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने मुंबई के खिलाड़ियों की अपील न होने के बावजूद आउट देने के अंपायर के फैसले पर ट्वीट किया, ‘मुसीबत मोल लेना आसान है, लेकिन इसे ले जाने का शुल्क बहुत ज्याद है… क्या आपने कभी किसी अंपायर को बिना अपील के किसी को आउट करार देते देखा है?’ दूसरी ओर सहवाग ने ईशान की ईमानदारी पर सवाल उठाए. क्रिकबज पर उन्होंने कहा, ‘कई बार उस समय दिमाग काम करना बंद कर देता है. यह दिमागी थकान थी. रुक तो जा. अंपायर भी पैसे ले रहे हैं. उसे अपना काम करने दो. मैं इस ईमानदारी को समझ नहीं पाया. अगर यह किनारा होता तो यह समझ में आता क्योंकि यह खेल की भावना के अनुरूप होता. लेकिन यह न तो आउट था, न ही अंपायर को यकीन था और आप अचानक से मैदान छोड़कर चले गए. फिर अंपायर भी दुविधा में पड़ जाता है.

About the Author

Anshul Talmale
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया...और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया... और पढ़ें
homecricket
रूक तो जा, वो भी पैसे ले रहा है... ईशान की हरकत पर भड़क उठे वीरू-सिद्धू
और पढ़ें