Advertisement

वीरेंद्र सहवाग का बेटा तिहरा शतक चूका, पिता ने कहा- 23 रन से फेरारी मिस कर दी..., क्या बोले फैंस?

Written by:
Last Updated:

वीरेंद्र सहवाग ने हाल में एक एक्स पर पोस्ट किया. जिसमें उनके बेटे आर्यवीर की तस्वीर और खेले गए 297 की पारी का स्कोरकार्ड था. इस फोटो पर कई फैंस ने कॉमेंट किया. एक ने लिखा कि बाप हमेशा बाप ही होता है.

वीरेंद्र सहवाग का बेटा तिहरा शतक चूका, पिता ने कहा- 23 रन से फेरारी मिस की...आर्यवीर तिहरा शतक से चूके.
नई दिल्ली. भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बेटे आर्यवीर ने हाल में ही 297 रन की पारी खेली थी. वह अपनी शानदार पारी के बाद काफी चर्चा में थे. उन्होंने कूच बेहार ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ शानदार 297 रन की पारी खेली. लेकिन तिहरे शतक से चूक गए. सहवाग ने भी उनको लेकर एक पोस्ट किया. जिसमें फैंस ने मजेदार रिएक्शन दिए. एक फैन ने लिखा कि बाप हमेशा बाप ही होता है.

दरअसल, वीरेंद्र सहवाग ने एक्स पर अपने बेटे की फोटो पोस्ट की और उनके द्वारा खेला गया 297 रन का स्कोरकार्ड भी शेयर किया. सहवाग ने लिखा,” बहुत बढ़िया खेला आर्यवीर सहवाग. तुम 23 रन से फेरारी से चूक गए. लेकिन बहुत बढ़िया, जोश बनाए रखो और दुआ करो कि तुम और भी कई शतक और दोहरे और तिहरे शतक लगाओ.” सहवाग ने 23 रन इसलिए कहा क्योंकि टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 319 है. अगर आर्यवीर 23 रन और बना देते तो वह 320 पर पहुंच जाते और सहवाग पीछे छूट जाते.

सहवाग के इस पोस्ट पर एक फैन ने लिखा,” बाप हमेशा बाप ही होता है. इसके अलावा कई और फैंस ने भी कॉमेंट किया. जिसमें एक ने लिखा, स्टॉप नेपोटिज्म, एक ने लिखा, पापा के जैसा ही बेटा भी मैं अब भी तुम्हारे 297 रन को याद रखूंगा. इसके अलावा किसी ने इसे इम्प्रेसिहव भी. किसी ने बधाई भी दी.

बता दें कि आर्यवीर सहवाग (Aaryavir Sehwag) ने अपनी 297 रन की पारी में में 51 चौके और 3 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 96.12 का रहा. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर आर्यवीर 200 रन बनाकर नाबाद थे. देखना दिलचस्प होगा कि भविष्य में आर्यावीर पिता की जगह लेने में कामयाब हो पाते हैं या फिर नहीं.

About the Author

Satyam Sengar
Contact: satyam.sengar@nw18.com
Contact: satyam.sengar@nw18.com
homecricket
वीरेंद्र सहवाग का बेटा तिहरा शतक चूका, पिता ने कहा- 23 रन से फेरारी मिस की...
और पढ़ें