Advertisement

क्या धोनी आईपीएल से संन्यास लेंगे? रॉबिन उथप्पा ने दिया बड़ा अपडेट, बैटिंग पोजिशन को लेकर भी किया खुलासा

Written by:
Last Updated:

एमएस धोनी आईपीएल में सीएसके के लिए खेलेंगे. क्या माही इस आईपीएल के बाद संन्यास का ऐलान करेंगे. ये सवाल सभी के जेहन में है.रॉबिन उथप्पा ने धोनी की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि अगर माही इस सीजन के बाद रिटायरमेंट का ऐलान करेंगे तो उन्हें हैरानी नहीं होगी.

क्या धोनी आईपीएल से संन्यास लेंगे? रॉबिन उथप्पा ने दिया बड़ा अपडेटएमएस धोनी आखिरी बार आईपीएल में दिख सकते हैं.
नई दिल्ली. एमएस धोनी के रिटायरमेंट को लेकर चर्चा जोरों पर है. क्या धोनी इस सीजन के बाद आईपीएल को भी अलविदा कह देंगे. 43 साल के धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से आईपीएल के 18वें सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे. सीएसके की ओर से खेल चुके भारतीय टीम के पूर्व ओपनर रॉबिन उथप्पा ने धोनी की जमकर तारीफ की है और बताया है कि माही इस बार कितने नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं.उथप्पा ने कहा है कि धोनी सातवें या आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. इसके अलावा उन्हें हैरानी नहीं होगी जब धोनी इस सीजन के बाद आईपीएल को भी अलविदा कह दें.

43 वर्ष के धोनी ने मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के अभ्यास सत्र में उम्दा बल्लेबाजी करके अपनी तैयारी की झलक दी. उन्होंने तेज गेंदबाज मथीषा पथिराना के यॉर्कर पर उनके सिर के ऊपर से छक्का लगाया. उथप्पा ने कहा ,‘जहां तक माही का सवाल है तो मुझे लगता है कि हमें उसकी जबर्दस्त प्रतिभा की झलक देखने को मिलेगी क्योंकि वह सातवें या आठवें नंबर पर उतर सकते हैं. पिछली बार भी हमने देखा कि उन्होंने इसी क्रम पर उतरकर 12 से 20 गेंदें खेली.’ क्या धोनी इस सत्र के बाद संन्यास लेंगे, यह पूछने पर उथप्पा ने कयास लगाने से इनकार किया.
बकौल उथप्पा,‘मुझे नहीं लगता कि जुनून कभी खत्म होता है. एमएस का खेल के लिए प्यार थोड़ा भी कम नहीं हुआ है. इसी वजह से वह खेल भी रहा है. इस उम्र में भी विकेट के पीछे वह सबसे चुस्त है.’ जियो स्टार विशेषज्ञ उथप्पा ने कहा , ‘अगर आपके पास वैसा कौशल और जुनून है तो मुझे नहीं लगता कि किसी कारण से रूकने की जरूरत है. अगर सत्र के अंत में वह संन्यास लेते हैं तो भी मुझे हैरानी नहीं होगी. और अगर इसके बाद वह चार सत्र और खेलते हैं तो भी मैं हैरान नहीं होने वाला.’
विराट कोहली और रोहित शर्मा पिछले साल टी20 विश्व कप खेलने के बाद पहली बार इस प्रारूप में खेलेंगे. उथप्पा ने कहा कि दोनों ने इस सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा ,‘विराट शानदार फॉर्म में है और यहां के हालात से वाकिफ भी है. पिछले कुछ समय में रोहित अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सका है लेकिन इस समय सब कुछ उसके पक्ष में लग रहा है. यह आईपीएल में उसके सर्वश्रेष्ठ सत्र में से एक हो सकता है.’

About the Author

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से...और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से... और पढ़ें
homecricket
क्या धोनी आईपीएल से संन्यास लेंगे? रॉबिन उथप्पा ने दिया बड़ा अपडेट
और पढ़ें