Advertisement

3 महीने बाद किया फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट, लड़के को धमकाया, कुछ इस तरह शुरू हुई थी युवराज सिंह की लव स्टोरी

Written by:
Last Updated:

Yuvraj singh Love Story: भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह की लव स्टोरी काफी दिलचस्प रही है. उन्होंने अपने प्यार हेजल कीच को लेकर एक लड़के को भी धमकाया था.

3 महीने बाद किया फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट, ऐसे शुरू हुई थी युवी की लव स्टोरीयुवराज सिंह की लव स्टोरी दिलचस्प रही है. News18
नई दिल्ली. टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. भारत को 2 बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह और उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीज की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. युवराज सिंह ने हेजल से नवंबर 2016 में शादी की थी. इससे पहले युवी लंबे समय तक एक्ट्रेस किम शर्मा को भी डेट कर चुके थे.

युवराज की वाइफ हेजल इंग्लैंड में पैदा हुई थी और वह वहीं पर पली-बढ़ी थी. बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का शौक था. उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. उन्हें सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड से पहचान मिली. इस फिल्म में उन्होंने करीना कपूर की दोस्त की भूमिका निभाई थी. इससे पहले वह बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं. बता दें कि युवराज सिंह को शुरू में हेजल कीज ने भाव नहीं दिया था.
VIDEO: 4 रन वाली दौड़, रिजवान-शकील को देख राणा हुए हैरान, फील्डर का फूला दम

एक दिन युवराज सिंह ने हेजल कीच को कॉफी के लिए ऑफर किया. हेजल मान गई थी लेकिन उन्होंने वहां आने के समय पर अपना फोन बंद कर लिया. इससे युवराज बेहद गुस्सा हो गए और उन्हें अपने फोन से हेजल का नंबर डिलीट कर दिया. हालांकि, युवराज हेजल से बहुत प्यार करते थे. युवराज ने हेजल के लिए एक बार लड़के को भी धमकाया था. युवराज ने उस लड़के को हेजल से दूर रहने की सलाह दी. युवराज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हेजल ने तीन महीने बाद उनकी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की थी. उसके बाद ही बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ.
युवराज और हेजल ने 30 नवंबर 2016 को शादी की थी. इस शादी में विराट कोहली, अनुष्का शर्मा सहित क्रिकेट और बॉलीवुड जगत की कई बड़ी हस्तियां पहुंची थी. दोनों ने गोवा बीच पर शादी के सात फेरे लिए. युवराज सिंह के उपर एक बायोपिक फिल्म भी आने वाली है. इसको लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं.

About the Author

Satyam Sengar
Contact: satyam.sengar@nw18.com
Contact: satyam.sengar@nw18.com
homecricket
3 महीने बाद किया फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट, ऐसे शुरू हुई थी युवी की लव स्टोरी
और पढ़ें