Advertisement

VIDEO: आई लव यू... जब क्रिकेट मैच के दौरान जहीर खान को किया प्रपोज, युवराज सिंह का ऐसा था रिएक्शन

Written by:
Last Updated:

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे एक मैच में जहीर खान को एक महिला फैन ने पोस्टर के जरिए प्रपोज किया था. युवराज सिंह भी इस दौरान साथ थे और जमकर मजे ले रहे थे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

VIDEO: आई लव यू... जब क्रिकेट मैच के दौरान जहीर खान को किया प्रपोजजब क्रिकेट मैच के दौरान महिला ने जहीर खान को किया प्रपोज.
नई दिल्ली. क्रिकेट मैच के दौरान कई फैंस अपने मनपसंदीदा क्रिकेटर के लिए तरह-तरह के पोस्टर बनवाकर लाते हैं. ऐसा ही कुछ साल पहले भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान हुआ था. जब एक महिला फैन जहीर खान के लिए पोस्टर बनवाकर लाई थी. इस पोस्टर पर लिखा था आई लव यू जहीर. खास बात तो ये रही थी कि जहीर और पूरे टीम इंडिया की नजर इस पोस्टर पर पड़ी थी. युवराज सिंह इस दौरान जहीर खान के साथ ही बैठे थे.

यह टीवीएस कप सीरीज की बात है. जब भारत पाकिस्तान से खेल रहा था. यह मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा था. इस मैच के दौरान जहीर खान की एक फैन भी पहुंची थी. उन्होंने दूर से ही जहीर को प्रपोज किया था और फ्लाइंग किस भी दी थी. जहीर खान और युवराज सिंह भी इस दौरान आपस में बात करते हुए नजर आ रहे थे. यह पुराना वीडियो है लेकिन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.

जहीर ने 2017 में की शादी
जहीर खान ने साल 2017 में बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घटगे से शादी की थी. बता दें कि जहीर खान एक मुस्लिम परिवार से आते हैं जबकि सागरिका एक हिंदू है. सागरिका के परिवार ने जहीर से शादी के लिए हां कर दी थी. वहीं, जहीर की फैमिली में कुछ हिचकिचाहट थी. लेकिन जब उन्होंने सागरिका की फिल्म चक दे इंडिया फिल्म देखी तो शादी के लिए मान गए.

About the Author

Satyam Sengar
Contact: satyam.sengar@nw18.com
Contact: satyam.sengar@nw18.com
homecricket
VIDEO: आई लव यू... जब क्रिकेट मैच के दौरान जहीर खान को किया प्रपोज
और पढ़ें