UP Election: बलिया में छिड़ा संग्राम, भाजपा ने MLA सुरेंद्र सिंह का टिकट काटा, निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे
Last Updated:
UP Election Politics: भाजपा के वर्तमान विधायक सुरेंद्र सिंह आरएसएस के पदाधिकारी रहे हैं. उनकी छवि किसी से न दबने वाली है. भरत सिंह के सांसद बनने के बाद पार्टी ने 2017 में उन्हें यहां से टिकट दिया था. भरत फिलहाल किसी सदन के सदस्य नहीं हैं. माना जा रहा है कि इस चुनाव में वह भी दावेदारी करेंगे. वर्तमान में बलिया से वीरेंद्र सिंह सांसद हैं. बताया जा रहा है कि सुरेंद्र सिंह की वीरेंद्र सिंह से भी पटरी नहीं खाती. दोनों की अदावत कई बार सड़कों पर दिख चुकी है.

बलिया. भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए रविवार रात अपने 45 प्रत्याशियों की 8वीं लिस्ट जारी की. नई लिस्ट में बलिया के बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह (BJP MLA Surendra Singh) का टिकट काट दिया गया है. पार्टी ने बलिया नगर से विधायक और मंत्री रहे स्वरूप शुक्ला को बैरिया से उतारा है. अपनी बयानबाजी के कारण चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि 8 फरवरी को सुरेंद्र सिंह नामांकन करेंगे.
भाजपा के वर्तमान विधायक सुरेंद्र सिंह आरएसएस के पदाधिकारी रहे हैं. उनकी छवि किसी से न दबने वाली है. भरत सिंह के सांसद बनने के बाद पार्टी ने 2017 में उन्हें यहां से टिकट दिया था. भरत फिलहाल किसी सदन के सदस्य नहीं हैं. माना जा रहा है कि इस चुनाव में वह भी दावेदारी करेंगे. वर्तमान में बलिया से वीरेंद्र सिंह मस्त सांसद हैं. बताया जा रहा है कि सुरेंद्र सिंह की वीरेंद्र सिंह मस्त से भी पटरी नहीं खाती. दोनों की अदावत कई बार सड़कों पर भी दिख चुकी है.
बैरिया विधानसभा क्षेत्र के सभी सम्मानित जनता से निवेदन है कि मैं 8 फरवरी को निर्दलीय नामांकन करूंगा ।आप सभी अपना आशीर्वाद और हमे प्रदान करें।@BJP4UP @News18India @ANINewsUP @swatantrabjp— Surendra Nath Singh (@surendramlabjp) February 6, 2022
2017 का परिणाम
भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह को 64868 वोट मिले थे. 47791 वोट लेकर निवर्तमान विधायक व समाजवादी पार्टी प्रत्याशी जयप्रकाश अंचल दूसरे स्थान पर थे. तीसरे नंबर पर रहे बसपा के जवाहर को 27974 वोट मिले थे.
भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह को 64868 वोट मिले थे. 47791 वोट लेकर निवर्तमान विधायक व समाजवादी पार्टी प्रत्याशी जयप्रकाश अंचल दूसरे स्थान पर थे. तीसरे नंबर पर रहे बसपा के जवाहर को 27974 वोट मिले थे.
जातीय समीकरण
साढ़े तीन लाख से अधिक मतदाताओं वाली बैरिया विधानसभा सीटपर क्षत्रिय और यादव वोटरों का वर्चस्व है. यादव मतदाता 85 हजार हैं, और क्षत्रिय मतदाताओं की संख्या 80 हजार के करीब है. दलित वोटर 60 हजार और ब्राह्मण वोटर करीब 40 हजार हैं.
साढ़े तीन लाख से अधिक मतदाताओं वाली बैरिया विधानसभा सीटपर क्षत्रिय और यादव वोटरों का वर्चस्व है. यादव मतदाता 85 हजार हैं, और क्षत्रिय मतदाताओं की संख्या 80 हजार के करीब है. दलित वोटर 60 हजार और ब्राह्मण वोटर करीब 40 हजार हैं.
About the Author
naveen lal suri
worked for BAG, Star News, IBN7 and Sahara Samay Dehi NCR.
worked for BAG, Star News, IBN7 and Sahara Samay Dehi NCR.
और पढ़ें