इस विधि से करें 1 एकड़ में टमाटर की खेती...होगा 25 गुना ज्यादा मुनाफा! बाराबंकी के किसान से जानें सब
Last Updated:
बाराबंकी जिले के सुकलाई गांव के रहने वाले प्रगतिशील किसान श्याम जी वर्मा ने ऑर्गेनिक तरीके से एक बीघे से टमाटर की खेती की शुरुआत की. जिसमें उन्हें अच्छा मुनाफा देखने को मिला. आज वह करीब 1 एकड़ में ऑर्गेनिक टमाटर की खेती कर रहे हैं. इस खेती से लगभग 4 से 5 लाख रुपये मुनाफा प्रति वर्ष कमा रहे हैं.
संजय यादव/बाराबंकी : बाराबंकी के किसान पारंपरिक खेती छोड़ ऑर्गेनिक सब्जियों की खेती करने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं. आमतौर पर सब्जियों की खेती में किसानों को कम लागत में अच्छा मुनाफा होता है. इस कारण जिले के किसान सब्जियों की खेती पर ज्यादा जोर दे रहे हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं बाराबंकी जिले के ऐसे किसान की जिसने ऑर्गेनिक टमाटर की खेती में महारत हासिल करते हुए अच्छा मुनाफा कमाया है.
किसान श्याम जी वर्मा का मानना है कि वह सभी किसानों की तरह वह भी पारंपरिक खेती करते थे लेकिन उसमें इतना अच्छा मुनाफा नहीं मिलता था और लागत भी काफी लगती थी. लेकिन जब से उसने ऑर्गेनिक टमाटर की खेती करना शुरू की है सालाना लाखों रुपए का मुनाफा होता है. टमाटर की खेती में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती है न ही बहुत ज्यादा देखरेख की जरूरत है. समय-समय पर खाद्य, बीज, पानी देने से टमाटर तैयार हो जाता है.
1 एकड़ में ऑर्गेनिक टमाटर की खेती
बाराबंकी जिले के सुकलाई गांव के रहने वाले प्रगतिशील किसान श्याम जी वर्मा ने ऑर्गेनिक तरीके से एक बीघे से टमाटर की खेती की शुरुआत की. जिसमें उन्हें अच्छा मुनाफा देखने को मिला. आज वह करीब 1 एकड़ में ऑर्गेनिक टमाटर की खेती कर रहे हैं. इस खेती से लगभग 4 से 5 लाख रुपये मुनाफा प्रति वर्ष कमा रहे हैं.
बाराबंकी जिले के सुकलाई गांव के रहने वाले प्रगतिशील किसान श्याम जी वर्मा ने ऑर्गेनिक तरीके से एक बीघे से टमाटर की खेती की शुरुआत की. जिसमें उन्हें अच्छा मुनाफा देखने को मिला. आज वह करीब 1 एकड़ में ऑर्गेनिक टमाटर की खेती कर रहे हैं. इस खेती से लगभग 4 से 5 लाख रुपये मुनाफा प्रति वर्ष कमा रहे हैं.
इस विधि से करें टमाटर की खेती
किसान श्याम जी वर्मा ने बताया कि करीब 8 साल से टमाटर की खेती कर हैं. इसकी खेती करना बहुत ही आसान है. पहले हम लोग अपने घर की छत पर थोड़ी सी मिट्टी डाल कर टमाटर के बीज की नर्सरी तैयार करते हैं. उसके बाद खेत में बेड बनाते है. जिस पर पन्नी या बॉस लगा कर उस पर पौधे लगा दिए जाते हैं. करीब दो महीने में टमाटर तैयार हो जाते हैं.
किसान श्याम जी वर्मा ने बताया कि करीब 8 साल से टमाटर की खेती कर हैं. इसकी खेती करना बहुत ही आसान है. पहले हम लोग अपने घर की छत पर थोड़ी सी मिट्टी डाल कर टमाटर के बीज की नर्सरी तैयार करते हैं. उसके बाद खेत में बेड बनाते है. जिस पर पन्नी या बॉस लगा कर उस पर पौधे लगा दिए जाते हैं. करीब दो महीने में टमाटर तैयार हो जाते हैं.
लागत से 25 गुना मुनाफा
किसान श्याम जी वर्मा ने बताया कि टमाटर की फसल करीब 2 महीने तक चलती है. इस समय करीब हम 1 एकड़ में टमाटर की खेती कर रहे हैं. टमाटर की खेती में लागत एक एकड़ में 15 से 20 हजार रुपए आता है. वहीं अगर बाजार में रेट अच्छा मिल गया तो मुनाफा करीब एक फसल पर 4 से 5 लाख रुपये तक हो जाता है. इस फसल में बस पानी का ध्यान रखना पड़ता है.
किसान श्याम जी वर्मा ने बताया कि टमाटर की फसल करीब 2 महीने तक चलती है. इस समय करीब हम 1 एकड़ में टमाटर की खेती कर रहे हैं. टमाटर की खेती में लागत एक एकड़ में 15 से 20 हजार रुपए आता है. वहीं अगर बाजार में रेट अच्छा मिल गया तो मुनाफा करीब एक फसल पर 4 से 5 लाख रुपये तक हो जाता है. इस फसल में बस पानी का ध्यान रखना पड़ता है.
और पढ़ें