Advertisement

1 बॉल पर बन गए 286 रन, क्रिकेट के इतिहास की सबसे विचित्र घटना, जानकर होगी हैरानी!

Written by:
Last Updated:

इंस्टाग्राम अकाउंट @bdm_cricket_fans पर कुछ महीनों पहले एक वीडियो पोस्ट किया गया था जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बताया गया है कि दुनिया में क्रिकेट का एक मैच ऐसा भी हुआ था, जिसमें 1 ही बॉल पर 286 (1 ball 286 run in cricket match) रन बन गए थे.

1 बॉल पर बन गए 286 रन, क्रिकेट के इतिहास की सबसे विचित्र घटना!1 गेंद पर 286 रन बनाकर इतिहास रच दिया! (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
आजकल लोगों के ऊपर आईपीएल का खुमार ऐसा चढ़ा है कि दफ्तरों से लेकर पान की दुकानों तक आपको टीवी या मोबाइल फोन पर मैच देखते हुए लोग दिख जाएंगे. क्रिकेट का खेल ही ऐसा होता है. हार और जीत के बीच इतना ज्यादा रोमांच होता है कि लोग उसे देखने और महसूस करने के लिए स्क्रीन से चिपके रहते हैं. पर कई साल पहले क्रिकेट की दुनिया में एक ऐसी विचित्र घटना घटी, जिसे जानकर लोग हैरान हो जाते हैं. 1 बॉल पर 286 रन (1 Ball 286 run cricket match) बन गए थे. क्या आपने कभी इस घटना के बारे में सुना है?

इंस्टाग्राम अकाउंट @bdm_cricket_fans पर कुछ महीनों पहले एक वीडियो पोस्ट किया गया था जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बताया गया है कि दुनिया में क्रिकेट का एक मैच ऐसा भी हुआ था, जिसमें 1 ही बॉल पर 286 (1 ball 286 run in cricket match) रन बन गए थे. तो क्या ये वीडियो सच्चा है, या फिर फेक है? क्रिकेट जगत की विश्वस्नीय वेबसाइट ESPNcricinfo पर इसके बारे में एक लेख छपा है जिसने गहराई से इस घटना के बारे में बताया है.
सोशल मीडिया पर उस मैच से जुड़ी ये फोटो वायरल होती रहती है. (फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)
घटना की क्या है सच्चाई?
लेख के अनुसार इतिहास में एक ऐसी घटना दर्ज तो है, मगर उस दौर में इस खबर का इकलौता सोर्स अंग्रेजी अखबार Pall Mall Gazette था जिसमें ये खबर छपी थी. इस घटना को किसी कैमरे में नहीं रिकॉर्ड किया गया. उस अखबार की रिपोर्ट चलकर कई अन्य देशों के अखबारों में भी छपी थी, इसलिए इसपर यकीन किया जा सकता है.

क्या है पूरी घटना?
ये वाकया है 15 जनवरी 1894 का. पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया और ‘स्क्रैच-XI’ नाम की दो टीमों के बीच ये मुकाबला खेला जा रहा था. ये मैच बॉनबरी मैदान में खेला जा रहा था. विक्टोरिया के बल्लेबाज बैटिंग कर रहे थे. बल्लेबाज ने गेंद को ऐसा मारा कि वो मैदान में लगे पेड़ में जाकर अटक गई. बस फिर क्या था, बल्लेबाजों ने रन के लिए पिच पर दौड़ना शुरू कर दिया. बॉल काफी ऊपर अटकी थी और उसे निकाला नहीं जा पा रहा था. विपक्षी टीम ने अंपायर से बॉल खो जाने की घोषणा करने की अपील की जिससे वो बल्लेबाजों को रन लेने से रोक सकें. मगर अंपायर ने अपील को ये कहकर ठुकरा दिया कि गेंद नजरों के सामने है, इसलिए उसे खोया नहीं घोषित किया जा सकता है.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फील्डिंग टीम ने किसी को कुल्हाड़ी लाने के लिए कहा था, जिससे वो पेड़ काटकर गेंद को उतार लें, मगर वहां कुल्हाड़ी भी नहीं मिल पाई. फिर एक राइफल मंगवाई गई और गेंद पर निशाना लगाकर उसे नीचे उतारा गया. जब गेंद नीचे उतरी, तो खिलाड़ी इतने हताश हो चुके थे, कि उन्होंने उसे कैच करना भी ठीक नहीं समझा. उस वक्त तक बल्लेबाजों ने दौड़कर 286 रन बना लिए थे. वो कुल 6 किलोमीटर तक पिच पर दौड़ चुके थे. आज भी ये वाकया सभी को चौंकाता है, और बहुत लोग तो इसपर यकीन भी नहीं करते हैं.

About the Author

Ashutosh Asthana
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट की ऑफबीट सेक्शन की टीम में सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया के अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग खबरों को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल मीडिया के क्ष...और पढ़ें
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट की ऑफबीट सेक्शन की टीम में सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया के अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग खबरों को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल मीडिया के क्ष... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeajab-gajab
1 बॉल पर बन गए 286 रन, क्रिकेट के इतिहास की सबसे विचित्र घटना!
और पढ़ें