यहां मिली इंसानों जैसे दांतों वाली खौफनाक शार्क, बेहद डरावना है इसका मुंह, देख कर एक्सपर्ट भी हैरान!
Written by:
Last Updated:
शार्क का मुंह काफी डरावना है. उसके मुंह के अंदर इंसानों जैसे दांतों की कई पंक्तियां हैं. यह धरती पर पहले पाए गए किसी भी शार्क जैसा नहीं है. उसका नाम हॉर्नशार्क या हेटेरोडोंटस मार्शलैला [Heterodontus marshallae] रखा गया है.

Shark with human-like teeth: ऑस्ट्रेलिया में एक हैरान कर देने वाली खोज हुई है. यहां इंसानों जैसे दांतों वाली खौफनाक शार्क की पाई गई है. इस खोज ने एक्सपर्ट्स को भी हैरान कर दिया है. इस शार्क का नाम हॉर्नशार्क या हेटेरोडोंटस मार्शलैला [Heterodontus marshallae] रखा गया है. यह शार्क ऑस्ट्रेलिया समुद्री तट पर पानी की सतह से लगभग 75 फीट नीचे पाया गई है.
अनोखा है इस शार्क का शरीर: डेलीस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, इस शार्क का मुंह काफी डरावना है. उसके मुंह के अंदर इंसानों जैसे दांतों की कई पंक्तियां हैं. यह धरती पर पहले पाए गए किसी भी शार्क जैसा नहीं है. इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन नेशन फिश कलेक्शन द्वारा इस शार्क का एनालिसिस किया गया था.
एएनएफसी मछली बायोलॉजिस्ट हेलेन ओ’नील ने कहा, ‘हेटेरोडोन्टिफोर्मेस के शरीर का आकार अनोखा होता है और उनकी आंखों के ठीक ऊपर क्रेस्ट्स से बने हुए ‘सींग’ होते हैं. यह शार्क ऑस्ट्रेलियाई समुद्र तट पर पाई गई थी.’ हालांकि, इस शार्क के पाए जाने की सटीक लोकेशन को नहीं बताया गया है.
‘शार्क के पास तेज दांतों वाला जबड़ा’
उन्होंने बताया, ‘यह शार्क समुद्र तल में काफी नीचे पाई जाती हैं, जोकि मोलस्क [molluscs] और क्रस्टेशियंस [crustaceans] जैसे जीवों को खाती है. इस शार्क के पास एक छोटा मुंह, जिसमें बहुत ही तेज दांतों वाला जबड़ा है. इस बात की भी पुष्टि हो गई है कि जो शार्क पाया गया वह मेल है.’
A fin-tastic find: Heterodontus marshallae.Last year, scientists from our Australian National Fish Collection were onboard #RVInvestigator when they caught a species of shark new to science.Read the o-fish-ial story: https://t.co/6H7yW4S27U pic.twitter.com/B8XRZcaSOH— CSIRO (@CSIRO) July 27, 2023
‘यह शार्क एक नर प्रजाति का शार्क है’
एएनएफसी मछली बायोलॉजिस्ट हेलेन ओ’नील ने कहा, ‘यह शार्क एक नर प्रजाति का शार्क है, क्योंकि उनके पास क्लैस्पर होते हैं, जोकि बाहरी प्रजनन अंग होते हैं. यह उनको पहचाने में मदद करते हैं. शार्क को इंसानों के लिए खतरा नहीं माना जाता है. हालांकि यह इंसानों जैसे दांतों वाली यह शार्क जिस स्थान पर पाई गई थी, उसकी सटीक लोकेशन को लोगों को नहीं बताया गया है. यदि आप इसके बारे में सोचें तो यह काफी चिंताजनक है.’
About the Author
अजय भारतीय
लेखक आईबीएन खबर डॉट कॉम में पत्रकार हैं।
लेखक आईबीएन खबर डॉट कॉम में पत्रकार हैं।
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें