देखिए शेर दिल बिल्ली की बहादुरी, खतरनाक मगरमच्छ के मुंह में हाथ डाल खींच लिया निवाला, ज़बरदस्त है ये Video
Written by:
Last Updated:
इंस्टाग्राम comedy_reels_meme पर शेयर वीडियो में एक बिल्ली की बहादुरी आपको हैरान कर देगी. बिल्ली ने मगरमच्छ के मुंह में हाथ डालकर उसका निवाला खींच लिया. बिल्ली ने साबित कर दिया कि वो शेर की मौसी है. वीडियो को 1.50 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.

बिल्लियां बेहद शरारती ज़िद्दी और नकचढ़ी होती है फिर भी लोग तापमान उन्हें बड़ा पसंद करते हैं और पालते भी हैं लेकिन ये बिल्लियां अपने मालिको के साथ भी अपने नखरे नहीं छोड़ती और उन्हें ही अपने नखरे उठाने के लिए मजबूर कर देती हैं. जिसे उन्हें पालने वाले खुशी खुशी एक्सेप्ट कर लेते हैं. बिल्ली को शेयर की मौसी कहा जाता है लिहाजा अक्सर ऐसा दिखता है कि वो किसी से नहीं डरती. खुद से दोगुने और खतरनाक जानवरों से भी सीधे पंगा ले लेती है. ठीक वैसे ही जैसे इस वायरल वीडियो में उसने मगरमच्छ के साथ किया.
इंस्टाग्राम comedy_reels_meme पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जहां बिल्ली की बहादुरी आपको हैरान कर देगी बिल्ली ने आराम कर रहे मगरमच्छ के मुँह में हाथ डाला और उसका निवाला खींचकर खुद खा लिया. बिल्ली की बहादुरी ने साबित कर दिया कि असल में वो शेर की मौसी है वो किसी से नहीं डरती. वीडियो को 1.50 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.
View this post on Instagram
मगरमच्छ के आगे बिल्ली ने दिखाई बहादुरी
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि तसल्ली से लेटे एक मगरमच्छ के बेहद करीब पहुँच जाती है बिल्ली मगरमच्छ का मुँह खुला हुआ था. लिहाजा दिल्ली ने ऐसी बहादुरी दिखाई कि मगरमच्छ के मुँह में ही हाथ डाल दिया और उसके अंदर से निवाला निकालकर ले भागी. बिल्ली की ये दिलेरी देखने वालों को हैरान कर गई. जिस मगरमच्छ के सामने बड़े से बड़े जानवर की सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है, उस जानवर के न सिर्फ करीब पहुँच गई बिल्ली, बल्कि सीधे शैतान के मुँह से निवाला निकाल कर भाग चली और सबसे हैरानी वाली बात तो यह रही कि बिल्ली सकुशल रही. मगरमच्छ ने भी उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जो बेहद अजीब है.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि तसल्ली से लेटे एक मगरमच्छ के बेहद करीब पहुँच जाती है बिल्ली मगरमच्छ का मुँह खुला हुआ था. लिहाजा दिल्ली ने ऐसी बहादुरी दिखाई कि मगरमच्छ के मुँह में ही हाथ डाल दिया और उसके अंदर से निवाला निकालकर ले भागी. बिल्ली की ये दिलेरी देखने वालों को हैरान कर गई. जिस मगरमच्छ के सामने बड़े से बड़े जानवर की सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है, उस जानवर के न सिर्फ करीब पहुँच गई बिल्ली, बल्कि सीधे शैतान के मुँह से निवाला निकाल कर भाग चली और सबसे हैरानी वाली बात तो यह रही कि बिल्ली सकुशल रही. मगरमच्छ ने भी उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जो बेहद अजीब है.
बिल्ली की दिलेरी देख दंग रह गए लोग
बिल्ली की दिलेरी का ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. ये तो सभी जानते हैं कि बिल्ली को शेर की मौसी कहा जाता है. क्योंकि ये सभी एक ही प्रजाति के जानवर हैं. यही वजह है कि बिल्ली अक्सर ही कुछ ना कुछ ऐसा कर जाती है जिससे लोग उसकी बहादुरी बखूबी समझ लेते हैं. खुद से दोगुने ताकत वाले जानवर को भी बिल्ली झपट्टा मारकर डरा देती है. जबकि खुद किसी से नहीं डरती. यहाँ तक कि अपने मालिक से भी वो बिल्कुल खौफ नहीं खाती. बल्कि इसे पालने वाले ही उसके नखरे उठाते हैं. इस वीडियो को 1.50 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है.
बिल्ली की दिलेरी का ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. ये तो सभी जानते हैं कि बिल्ली को शेर की मौसी कहा जाता है. क्योंकि ये सभी एक ही प्रजाति के जानवर हैं. यही वजह है कि बिल्ली अक्सर ही कुछ ना कुछ ऐसा कर जाती है जिससे लोग उसकी बहादुरी बखूबी समझ लेते हैं. खुद से दोगुने ताकत वाले जानवर को भी बिल्ली झपट्टा मारकर डरा देती है. जबकि खुद किसी से नहीं डरती. यहाँ तक कि अपने मालिक से भी वो बिल्कुल खौफ नहीं खाती. बल्कि इसे पालने वाले ही उसके नखरे उठाते हैं. इस वीडियो को 1.50 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें