Advertisement

कभी देखा है गायब होने वाला जानवर? देखने में है छोटा मगर आंखों को दे जाता है धोखा

Written by:
Last Updated:

एक जानवर ऐसा है जो खुद को कभी भी गायब कर लेने की क्षमता रखता है ऐसा बैठक और दक्षिण अमेरिका के जंगलों में नार्दर्न ग्लास फ्रॉम नाम से जाना जाता है यह मेंढकों की एक खास प्रजाति होती है जो पल में आप की नज़रों को धोखा देने में एक्स्पर्ट होता है.

कभी देखा है गायब होने वाला जानवर? देखने में हैं छोटा मगर आंखों को देता है धोखासौ.National Geographic Kids: मेंढक की ऐसी प्रजाति जो झट से खुद को कर लेता है 'Mr India' की तरह गायब
कुदरत ऐसे अनेकों और अनोखे रहस्यों से भरी पड़ी है. पर्यावरण हो या फिर जीव-जंतु. सभी में कुछ प्रजातियां ऐसी होती हैं. जिनके बारे में शायद बहुत से लोग अनजान है. कोई लाख दावा कर ले लेकिन ये नहीं कह सकता की वो धरती पर सब कुछ जानता है. एक ऐसे ही जीव के बारे में पता चला है जिससे शायद खुद को छोड़कर अधिकांश लोग अनजान ही होंगे. वो जीव जो आंखों को देता है धोखा. क्योंकि वो एक अजब शक्ति का धनी होता है जो दुर्लब जीवों में ही पाई जाती है.

एक जानवर ऐसा है जो खुद को कभी भी गायब कर लेने की क्षमता रखता है. ऐसा मेंढक मध्य और दक्षिण अमेरिका के जंगलों में नार्दर्न ग्लासफ्रॉम नाम से जाना जाता है. यह मेंढकों की एक खास प्रजाति होती है. जो पल में आप की नज़रों को धोखा देने में एक्स्पर्ट होता है.
एक ऐसा मेंढ़क जो बन जाता है ‘मिस्टर इंडिया’
एक ऐसा जानवर जो जब चाहे तब बन सकता है मिस्टर इंडिया. जी हाँ, वही मिस्टर इंडिया जो अदृश्य हो जाता था. ठीक इसी तरह एक ऐसा मेंढक है जो अनोखी शक्ति से लबरेज है वो शक्ति है उसकी मनमर्जी से अदृश्य होने की ताकत. कन्फ्यूज़ होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह ताकत हर मेंढक में नहीं होती. बल्कि मेंढक की एक खास प्रजाति ऐसी होती हैं जो खुद को गायब करने की क्षमता रखती है. गायब होने के लिए मेंढक शरीर में मौजूद रेड ब्लड सेल्स को सोते हुए अपने लीवर में खींच लेता है. जिसके चलते यह पूरी तरह ट्रांसपेरेंट हो जाता है और तब आप कितनी भी कोशिश कर लें आसानी से इसे ढूंढ नहीं पाएंगे.
एक ऐसा मेंढक जो सोते सोते अचानक हो जाता है गायब
खुद को अदृश्य कर सकने में सक्षम मेंढकों की ये प्रजाति नार्दन ग्लासफ्रॉग के नाम से जानी जाती है. गायब होने की इनकी कला इन्हें दुश्मनों से बचाने में भी मददगार होती है और ये पारदर्शी बनकर पत्तों के बीच कुछ इस कदर छिप जाते हैं कि कोई इन्हें नहीं खोज पाता. यह मेंढक बेहद खूबसूरत होने के साथ साथ बेहद जहरीले भी होते हैं. लेकिन यह काटते नहीं हैं. बल्कि अपनी पीठ से जहर छोड़कर सामने वाले को मरने पर मजबूर कर देते हैं. एक रिसर्च के मुताबिक ग्लासफ्रॉग धरती का अकेला ऐसा जीव है जो खुद को गायब करने की ऐसी क्षमता रखता है. माना जाता है कि खुद की रेड ब्लड सेल्स को लीवर में खींचने की क्षमता पर अगर स्टडी की जाए तो इंसानों की कई बीमारियों के इलाज की संभावनाएँ बढ़ सकती है. ऐसे दुर्लभ मेंढक ज़्यादातर मध्य और दक्षिण अमेरिका के जंगलों में पाए जाते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeajab-gajab
कभी देखा है गायब होने वाला जानवर? देखने में हैं छोटा मगर आंखों को देता है धोखा
और पढ़ें