क्रिकेट का सबसे अनोखा मैच, जब टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने की थी बॉलिंग! विकेटकीपर ने भी फेंकी थी गेंद
Written by:
Last Updated:
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कोरा पर अक्सर हैरान करने वाले सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब आम लोग देते हैं. हाल ही में किसी ने कोरा पर सवाल किया- "वो कौन सा बल्लेबाज है, जिसको आउट करने के लिए विपक्षी टीम के सभी खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की थी?" (Cricket match 11 players bowling) चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.
इस मैच में 11 खिलाड़ियों ने बॉलिंग की थी, जिसमें विकेटकीपर भी शामिल था. (प्रतीकात्मक फोटो: Twitter/@BCCI)आजकल क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup 2023) का बुखार सिर्फ भारत में ही नहीं, अन्य देश के लोगों के सिर चढ़कर भी बोल रहा है. भारत का प्रदर्शन कमाल का है, वहीं अन्य टीमों को काफी स्ट्रगल करना पड़ रहा है. क्रिकेट से जुड़ी कई ऐसी रोचक बाते हैं, जो लोगों को हैरान कर देती हैं और अपने में अद्भुत जानकारी देती हैं. क्रिकेट से जुड़ा एक मजेदार फैक्ट ये भी है, कि एक मैच में सभी 11 खिलाड़ियों ने बॉलिंग (11 players bowling in match) की थी. जी हां, ऐसा एक मैच हो चुका है और हैरानी इस बात की है कि ऐसा करने वाली टीम भारत ही थी.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कोरा पर अक्सर हैरान करने वाले सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब आम लोग देते हैं. हाल ही में किसी ने कोरा पर सवाल किया- “वो कौन सा बल्लेबाज है, जिसको आउट करने के लिए विपक्षी टीम के सभी खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की थी?” सवाल काफी रोचक है, और इसके बारे में वही लोग जानते होंगे जो क्रिकेट के बड़े शौकीन होंगे और लंबे समय से क्रिकेट को फॉलो करते आ रहे होंगे. अगर आप नहीं जानते, तो चलिए आपको बताते हैं कि इसका सही जवाब क्या है. पर उससे पहले बता देते हैं कि लोगों ने क्या उत्तर दिया.
भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच में बॉलिंग की थी. (फोटो: espncricinfo)
कोरा पर लोगों ने क्या दिया जवाब?
जॉयशा नाम की एक यूजर ने कहा- “सन 2002 में एंटीगुआ में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में शिवनारायण चंद्रपाल को आउट करने के लिए सभी 11 भारतीय खिलाड़ियों ने गेंदबाज़ी की थी. जब भारतीय विकेटकीपर अजय रात्रा ने गेंदबाजी की तो उस समय भारतीय उपकप्तान राहुल द्रविड़ ने विकेटकीपिंग की थी. मधु उपाध्याय नाम की महिला ने उस खिलाड़ी का नाम विराट कोहली बताया! वहीं अब्दुल कादिर नाम के शख्स ने कहा- “भारतीय टीम 2002 में जब वेस्टइंडीज गई थी तब एंटिगा में सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के सभी ग्यारह खिलाड़ी गेंदबाजी करने उतरे थे. इस मैच में अजय रात्रा भारत के विकेटकीपर थे और उन्होंने भी एक ओवर गेंदबाजी की थी.”
जॉयशा नाम की एक यूजर ने कहा- “सन 2002 में एंटीगुआ में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में शिवनारायण चंद्रपाल को आउट करने के लिए सभी 11 भारतीय खिलाड़ियों ने गेंदबाज़ी की थी. जब भारतीय विकेटकीपर अजय रात्रा ने गेंदबाजी की तो उस समय भारतीय उपकप्तान राहुल द्रविड़ ने विकेटकीपिंग की थी. मधु उपाध्याय नाम की महिला ने उस खिलाड़ी का नाम विराट कोहली बताया! वहीं अब्दुल कादिर नाम के शख्स ने कहा- “भारतीय टीम 2002 में जब वेस्टइंडीज गई थी तब एंटिगा में सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के सभी ग्यारह खिलाड़ी गेंदबाजी करने उतरे थे. इस मैच में अजय रात्रा भारत के विकेटकीपर थे और उन्होंने भी एक ओवर गेंदबाजी की थी.”
कब हुआ था ये मैच?
चलिए अब आपको बताते हैं असल में ये किस मैच की चर्चा हो रही है और सही जवाब क्या है. ये मैच वेस्ट इंडीज (India vs West Indies 2002 test match) के सेंट जॉन्स में साल 2002 में हुआ था. ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार भारत बनाम वेस्ट इंडीज के बीच चौथा टेस्ट खेला जा रहा था. भारत ने पहली इनिंग में 513 रन बनाए थे. जबकि वेस्ट इंडीज ने पहली इनिंग में 629 रन बनाए थे. इसी इनिंग में कार्ल हूपर, शिव नारायण चंद्रपॉल और रिडले जेकब्स ने सेंचुरी जड़ी थी. चंद्रपॉल नाबाद रहे थे, इस वजह से वो भारत के लिए घात साबित हो रहे थे. उन्होंने 510 गेंद खेलकर 136 रन बनाए थे. उन्हें ही आउट करने के लिए सभी खिलाड़ियों ने बॉलिंग (11 Indian players bowled in match) की थी. बैट्समैन से लेकर बोलर तक और विकेटकीपर अजय रात्रा तक ने बॉलिंग की थी. जब वो बॉलिंग कर रहे थे, तब राहुल द्रविड़ ने विकेट के पीछे मोर्चा संभाला था. ईएसपीएन के अनुसार ये पहली बार नहीं था, जब सभी 11 लोगों ने बॉलिंग की थी. 1884 में ओवल में हुए इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के मैच में पहली बार ऐसा हुआ था. दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच फैसलाबाद में हुए एक मैच में साल 1979 में ऐसा हुआ था.
चलिए अब आपको बताते हैं असल में ये किस मैच की चर्चा हो रही है और सही जवाब क्या है. ये मैच वेस्ट इंडीज (India vs West Indies 2002 test match) के सेंट जॉन्स में साल 2002 में हुआ था. ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार भारत बनाम वेस्ट इंडीज के बीच चौथा टेस्ट खेला जा रहा था. भारत ने पहली इनिंग में 513 रन बनाए थे. जबकि वेस्ट इंडीज ने पहली इनिंग में 629 रन बनाए थे. इसी इनिंग में कार्ल हूपर, शिव नारायण चंद्रपॉल और रिडले जेकब्स ने सेंचुरी जड़ी थी. चंद्रपॉल नाबाद रहे थे, इस वजह से वो भारत के लिए घात साबित हो रहे थे. उन्होंने 510 गेंद खेलकर 136 रन बनाए थे. उन्हें ही आउट करने के लिए सभी खिलाड़ियों ने बॉलिंग (11 Indian players bowled in match) की थी. बैट्समैन से लेकर बोलर तक और विकेटकीपर अजय रात्रा तक ने बॉलिंग की थी. जब वो बॉलिंग कर रहे थे, तब राहुल द्रविड़ ने विकेट के पीछे मोर्चा संभाला था. ईएसपीएन के अनुसार ये पहली बार नहीं था, जब सभी 11 लोगों ने बॉलिंग की थी. 1884 में ओवल में हुए इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के मैच में पहली बार ऐसा हुआ था. दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच फैसलाबाद में हुए एक मैच में साल 1979 में ऐसा हुआ था.
About the Author
Ashutosh Asthana
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट की ऑफबीट सेक्शन की टीम में सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया के अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग खबरों को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल मीडिया के क्ष...और पढ़ें
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट की ऑफबीट सेक्शन की टीम में सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया के अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग खबरों को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल मीडिया के क्ष... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें