Advertisement

Baby Chef ! इनका कुकिंग टैलेंट देखकर आप हो जाएंगे हैरान, बनाना जानते हैं 20 से ज़्यादा डिशेस

Written by:
Last Updated:

Baby Chef Sabhya gupta: सोशल मीडिया पर एक सात साल का बच्‍चा खाना पकाने के अपने टैलेंट की वजह से तहलका मचा रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि राजस्थानी पापड़ की सब्जी से लेकर चॉकलेट केक तक इसे कई चीजें बनानी आती हैं.

Baby Chef ! इनका कुकिंग टैलेंट देखकर आप हो जाएंगे हैरान, बनाना जानते हैं 20 सेसोशल मीडिया पर एक सात साल का बच्‍चा खाना पकाने के अपने टैलेंट की वजह से तहलका मचा रहा है.(Photo-Instagram-mymom_taughtmethis)
आमतौर पर छह-सात साल की उम्र में बच्‍चे खेलना पसंद करते हैं. पर जयपुर का एक बच्‍चा अपने कुकिंग टैलेंट की वजह से दुनिया में नाम कमा रहा है. इंटरनेट पर उसके वीडियो तहलका मचा रहे हैं. हैरान हो गए न. पर यह सच है. 20 से ज्‍यादा डिशेस बनाने में उसे महारत हासिल है. आप यह जानकर और भी हैरान होंगे कि यह लड़का महज चार साल की उम्र से किचन में अपना टैलेंट दिखा रहा है. अब उसका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

इंटाग्राम पर यह वीडियो mymom_taughtmethis एकाउंट से शेयर किया गया है. इसमें इस छोटे लड़के को जलेबी बनाते हुए देखा जा सकता है. जबकि हम में से कुछ लोग रसोई में जलेबी बनाने के विचार से भी डर सकते हैं, लेकिन यह 7 साल का बच्चा है, जो रसोई में जादू कर रहा है. इतना ही नहीं, राजस्थानी पापड़ की सब्जी से लेकर चॉकलेट केक तक, ऐसा कुछ भी नहीं है जो यह लड़का अपनी रसोई में नहीं बना सकता.

जलेबी बनाते हुए वीडियो वायरल
बच्‍चे का नाम सभ्‍य गुप्‍ता है और जिस इंटाग्राम एकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है वह उनकी मम्‍मी का एकाउंट है. इसके बायो में वह लिखती हैं Baby Chef Sabhya and Mommy.वीडियो में दिख रहा कि जलेबी बनाने के लिए सभ्‍य ने पहले चाशनी तैयार की. इसके बाद जलेबी का घोल तैयार किया. फिर उसने बैटर को कोन में डाला और छोटी छोटी जलेबियां (jalebi) बनाईं. अंत में उन्होंने जो खाना बनाया, उसका स्वाद भी चखा. बता दें कि वह खुद अपने घर में आए मेहमानों के लिए पकौड़े बनाते हैं.
मम्‍मी से अच्‍छा बना लेता खाना
सभ्‍य की मम्‍मी रुचिका खुद अपने बच्‍चे के इस टैलेंट को देखकर हैरान हैं पर अब वह इसे गॉड गिफ्टेड मानती हैं और साथ देने लगी हैं. रुचिका बताती हैं कि उसे कुकिंग में इतनी रुचि है कि वह मुझसे भी ज़्यादा समय तक किचन में रहता है और मुझसे भी अच्छा खाना बनाता है. उनका दावा है कि चार साल की उम्र तक तो सभ्य कढ़ी के लिए मिक्स्चर, सैंडविच जैसी चीजें बनाने लगा था. हमारे परिवार और रिश्तेदारों में सबको पता था कि सभ्य को किचन में काम करना पसंद है, इसलिए सभी उसे किचन सेट गिफ्ट भी करते थे.

मजेदार कमेंट आ रहे
सोशल मीडिया पर सभ्‍य का वीडियो देखकर लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे. बहुत सारे लोगों ने प्‍यार भरे इमोजी डालकर वाह लिखा है. इस वीडियो को 3500 से ज्‍यादा लोगों ने लाइक किया है और सैकड़ों लोगों ने कमेंट किया है. एक शख्‍स ने लिखा, यह आपने जलेबी बनाई है आश्चर्यजनक. एक शख्‍स ने लिखा, जूनियर शेफ असली तो यही है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeajab-gajab
Baby Chef ! इनका कुकिंग टैलेंट देखकर आप हो जाएंगे हैरान, बनाना जानते हैं 20 से
और पढ़ें