रईसी हो तो ऐसी... 50 अरब का महल, सोने से जड़ा प्लेन, ब्रुनेई के सुल्तान की लग्जरियस लाइफ की झलक!
Written by:
Last Updated:
Life Of Brunei Sultan: हमारे देश में लोकतंत्र हैं, लेकिन आपने राजा-महाराजाओं के किस्से खूब सुने होंगे. लेकिन देखने का मौका शायद ही मिला होगा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे राजा के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी लग्जरियस लाइफ की वजह से चर्चा में रहता है. वो हैं ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्कियाह.
ब्रुनेई के सुल्तान का महल, इनसेट में सुल्तान. (Photo- सोशल मीडिया)दुनियाभर के ज्यादातर देशों में लोकतंत्र है. यानी जनता के द्वारा चुनी गई सरकार. लेकिन आज भी कुछ ऐसे देश हैं, जहां राजसी व्यवस्था बरकरार है, जिसे चलाने का जिम्मा राजा-महाराजा और सुल्तानों के हाथ में है. आज हम आपको एक ऐसे ही सुल्तान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे दुनिया में सबसे अमीर माना जाता रहा है. वो हैं ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्कियाह. इनका पूरा नाम हसनल बोल्कियाह इब्नी उमर अली सैफुद्दीन तृतीय (Hassanal Bolkiah ibni Omar Ali Saifuddien III) है, जो 77 साल के हैं. ब्रुनेई अपने प्रचुर मात्रा में तेल के भंडार के लिए जाना जाता है, जहां की कुल आबादी साढ़े 4 लाख के करीब है.
आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन बता दें कि हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 2 लाख 88 हजार करोड़ रुपए है. अंग्रेजी वेबसाइट डेलीस्टार के हिसाब से, उनके पास एक प्राइवेट हवाई जहाज भी है, जो सोने से जड़ित है. 3 हजार 359 करोड़ के इस प्राइवेट जेट के अंदर 959 करोड़ रुपए से ज्यादा का तो सामान मौजूद है, जिसमें सोने से बना वॉश बेसिन भी शामिल है. इनका अंदाज देखने के बाद हर कोई बस यही कहेगा कि रईसी हो तो ऐसी. वाकई में ये अपनी लग्जरियस अंदाज की वजह से दुनियाभर में चर्चा में रहते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये प्राइवेट जेट ब्रुनेई के सुल्तान का है, जो सोने से जड़ा है.
गैराज में मौजूद हैं 7000 लग्जरियस कारें
फरारी, लैम्बोर्गिनी, पोर्श, बेंटले, रॉल्स रॉयस, मर्सिडिज, बीएमडब्ल्यू, जगुआर, लैंड रोवर, ऑडी… ये वो लग्जरियस कारें हैं, जो ब्रुनेई के सुल्तान की गैराज की शोभा बढ़ाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 183 लैंड रोवर, 275 लैम्बोर्गिनी, 350 से ज्यादा बेंटले कारें हैं. इसके अलावा कार से जुड़ी जो भी लग्जरियस ब्रांड हैं, वो उनके पास 100 से ज्यादा ही हैं. सोचिए, यहां कोई 1 लग्जरी कार खरीद ले तो सड़कों पर अपना जलवा बिखेरता है, लेकिन ब्रुनेई के सुल्तान के पास ऐसी 7 हजार से ज्यादा लग्जरी कारों का कलेक्शन है.
इस लग्जरी कार से निकला था ब्रुनेई के सुल्तान के बेटी की शादी का काफिला.
दुनिया का सबसे बड़ा महल का दावा
ऐसा कहा जाता है कि ब्रुनेई के इस सुल्तान का महल दुनिया में सबसे बड़ा है, जिसे ‘इस्ताना नुरुल इमान पैलेस’ के नाम से जाना जाता है. गिनीज बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी इसका नाम दर्ज है. बताया जाता है कि 20 लाख स्क्वैयर फीट में फैले इस आलीशान महल में कुल 1700 से ज्यादा कमरें, 257 से ज्यादा बाथरूम, बड़े-बड़े कई स्विमिंग पूल, कारों को खड़ी करने के लिए सैकड़ों गैराज हैं. पहले आप जिस तरह के राजा-महाराजाओं के महलों के बारे में सुना करते थे, असली में ब्रुनेई के सुल्तान का महल बिल्कुल वैसा है.
3 शादियां कर चुके हैं सुल्तान, पाल रखे हैं बंगाल टाइगर!
ब्रुनेई के सुल्तान ने 3 शादियां की थीं, जिसमें हरजाह और अरिनाज नाम की रानियों को उन्होंने तलाक दे दिया था. सुल्तान के पास खुद का चिड़ियाघर भी है, जिसमें उन्होंने लगभग 30 बंगाल टाइगर पाल रखे हैं. इसके अलावा कई पक्षी और दूसरे जानवर भी इस जू में मौजूद हैं. चिड़ियाघर में रहने वाले जानवरों को बास्केटबाल खेलने, साइकिल चलाने, गीत गाने, बात करने और अन्य जानवरों की आवाज की नकल करने के लिए भी ट्रेनिंग दिया जाता है. बता दें कि हसनल बोल्कियाह का जन्म 15 जुलाई 1946 को हुआ था. उनके पिता का नाम सुल्तान उमर अली सैफुद्दीन III था. उन्होंने 2017 में राजा के तौर पर 50 साल पूरे किए. वे ब्रुनेई के 29वें सुल्तान हैं. 1984 में अंग्रेजों के जाने के बाद से देश के प्रधानमंत्री के तौर पर भी काम कर रहे हैं.
About the Author
Niranjan Dubey
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, दैनिक भ...और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, दैनिक भ... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें