Advertisement

महीनों तक छाती के बाल नोचता रहा शख्स, प्रेमिका के लिए बनाया बालों वाला तकिया, कहा- Don't Miss Me

Written by:
Last Updated:

सोशल मीडिया पर एक बेहद अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स ने अपनी लॉन्ग डिस्टेंस में रहने वाली प्रेमिका के लिए अपने छाती के बालों से तकिया तैयार किया.

महीनों तक छाती के बाल नोचता रहा शख्स, प्रेमिका के लिए बनाया बालों वाला तकियादूर रह रही प्रेमिका को गिफ्ट किया स्पेशल तकिया (इमेज- इंस्टाग्राम)
प्यार में इंसान किसी भी हद तक गुजर जाता है. लोग प्यार में एक-दूसरे के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. सामने वाले की ख़ुशी के लिए किसी भी तकलीफ को झेलने के लिए तैयार होते हैं. लेकिन कई बार इस चक्कर में लोग कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जिसपर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. सोशल मीडिया पर एक शख्स ने अपनी लॉन्ग डिस्टेंस में रहने वाली प्रेमिका के लिए कुछ ऐसा ही किया.

शख्स की प्रेमिका उससे काफी दूर रहती थी. वो अपने प्रेमी को काफी मिस भी करती थी. जब प्रेमी ने देखा कि उसकी गर्लफ्रेंड उसके बिना अकेला महसूस कर रही है, तो उसने अपनी गर्लफ्रेंड को एक स्पेशल गिफ्ट देने की सोची. इस गिफ्ट के जरिये लड़की को कभी अपने प्रेमी की कमी नहीं खलेगी, ये सोचकर शख्स ने उसके लिए स्पेशल तकिया बनाया. जी हां, एक स्पेशल तकिया, जो बना था लड़के के छाती के बाल से.
महीनों नोचे बाल
शख्स ने अपनी प्रेमिका के लिए अपनी छाती के बालों से एक तकिया तैयार किया. इस तकिये को बनाने के लिए शख्स ने कई महीनों तक अपनी छाती के बाल नोचकर जमा किये थे. बालों को खींच-खींचकर जमा किया गया. इसके बाद उसे एक सफ़ेद कपड़े पर शख्स ने चिपकाया. उसने इन बालों से तकिये पर दिल का शेप बनाया. जब उसके पास काफी बाल जमा हो गए, तब उसने इसे तकिये में चिपका दिया.

ताकि ना आए याद
शख्स के इस स्पेशल तकिये के पीछे एक ख़ास वजह थी. शख्स को ऐसा लगा कि अगर उसकी प्रेमिका इस तकिये पर सोएगी, तो उसे उसकी याद नहीं आएगी. छाती के बालों पर सिर रखने से प्रेमिका को ऐसा लगेगा जैसे उसने शख्स की छाती पर ही अपना सिर रखा हुआ है. इसी वजह से उसने ये स्पेशल तकिया बनाया. हालांकि, सोशल मीडिया पर लोगों को शख्स का ये आइडिया कुछ ख़ास पसंद नहीं आया. कई लोगों ने इसे घिनौना बताया. फिलहाल ये वीडियो वायरल हो रहा है.

About the Author

Sandhya Kumari
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मकसद है. ताकि आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा ना महसूस...और पढ़ें
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मकसद है. ताकि आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा ना महसूस... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeajab-gajab
महीनों तक छाती के बाल नोचता रहा शख्स, प्रेमिका के लिए बनाया बालों वाला तकिया
और पढ़ें