Advertisement

मरकर भी बचा ली 11 लोगों की जान! जो जीतेजी नहीं कर पाते, शख्स ने मौत के बाद कर दिखाया....

Written by:
Last Updated:

Man saved 11 lives After Death: महाराष्ट्र के पालघर में एक शख्स की मौत के बाद भी उसने 11 लोगों को जीवनदान दिया है. ये कहानी सबके लिए एक प्रेरणा की तरह है.

मरकर भी बचा ली 11 की जान! लोग जीतेजी नहीं करते, शख्स ने मौत के बाद कियाये कहानी सबके लिए एक प्रेरणा की तरह है. (Credit- Canva)
Man saved 11 lives After Death: आपने ये बात तो सुनी होगी कि इंसान को अपनी ज़िंदगी में कुछ ऐसा करना चाहिए कि मौत के बाद भी लोग उसे याद रखें. हालांकि आज जो घटना हम आपको बताने जा रहे हैं, उसमें मौत के बाद शख्स ने कुछ ऐसा कर दिया कि लोग उसे न सिर्फ याद कर रहे हैं बल्कि उसकी तारीफ भी कर रहे हैं.

ये घटना अपने ही देश के महाराष्ट्र राज्य में स्थित पालघर की है. यहां एक डॉक्टर दंपती के बेटे की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई. उसके माता-पिता ने इसके बाद कुछ ऐसा किया कि मौत के बाद भी उनका बेटा कम से कम 11 लोगों को नई ज़िंदगी दे गया. अब सभी लोग न सिर्फ माता-पिता की तारीफ कर रहे हैं बल्कि मौत के बाद उनके बेटे की आत्मा को सद्गति मिलने की दुआ कर रहे हैं.
मौत के बाद 11 लोगों को दी ज़िंदगी
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक साकेत दंडवते नाम के शख्स की मृत्यु एक सड़क दुर्घटना में हो गई. 30 साल के बेटे की मौत के बारे में जानने के बाद उसके माता-पिता ने अपने बेटे को मरकर भी ज़िंदा रखने का फैसला किया और उसके अंगों का दान कर दिया. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के महाराष्ट्र सचिव डॉक्टर संतोष कदम ने कहा है कि दान किए गए अंगों से कम से कम 11 लोगों को फाया पहुंचेगा.

About the Author

Prateeti Pandey
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा...और पढ़ें
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeajab-gajab
मरकर भी बचा ली 11 की जान! लोग जीतेजी नहीं करते, शख्स ने मौत के बाद किया
और पढ़ें