2 साल के बच्चे ने मंगाए 31 चीज़बर्गर, 1200 रुपये की टिप भी दी, घर बैठी मां को खबर ही नहीं !
Written by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Toddler Ordered 31 Cheeseburgers : मां कम्प्यूटर पर अपने काम में लगी हुई थी और बच्चे ने उसका फोन पाकर न सिर्फ 31 चीज़बर्गर का ऑर्डर दे दिया, बल्कि 1240 रुपये की टिप भी दे डाली.

Toddler Ordered 31 Cheeseburgers : बच्चे तो बच्चे हैं, अगर उनके हाथ में कोई चीज़ पड़ जाए तो वे क्या कर जाएंगे, ये तो हमें भी नहीं पता है. कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिका (United States News) के टेक्सस (Texas News) में रहने वाली मां के साथ. वो घर में ही दूसरे काम में लगी हुई थी, तभी बच्चे ने फोन पाकर न सिर्फ ढेर सारा खाना मंगा लिया बल्कि अपने मन से टिप भी दे डाली. मां को इस बात की खबर तब लगी, जब घर पर धड़ाधड़ बर्गर पहुंचे लगे.
केल्सी गोल्डन (Kelsey Burkhalter) नाम की महिला ने KHOU11 ससे बात करते हुए बताया कि उसके 2 साल के छोटे से बच्चे ने फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म से खाना ऑर्डर कर दिया और वो जब डिलीवर होने लगा तब उन्हें इस बात की खबर लगी कि आखिर ये हुआ क्या है. वे अपने काम में लगी हुई थीं और इस बात का बिल्कुल आइडिया नहीं था 2 साल का बच्चा फूड ऑर्डर भी कर सकता है.
मां के फोन से मंगाए 31 चीज़बर्गर
टेक्सस के किंग्सविले में रहने वाली केल्सी ने अपने साथ हुई इस घटना को फेसबुक पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि उनका 2 साल का बेटा बैरेट उनके फोन से किस तरह बर्गर ऑर्डर कर सकता है. केल्सी ने अपनी पोस्ट के साथ बैरेट की चीज़बर्गर के ढेर के साथ एक फोटो भी पोस्ट की है और लिखा कि उनके पास मुफ्त के 31 मैकडॉनल्ड बर्गर हैं, अगर कोई इसे चाहता हो. दरअसल उनके 2 साल के बेटे को लगा कि वो फोन से पिक्चर क्लिक कर रहा है. इसी बीच उनके फूड डिलीवरी ऐप से 31 चीज़बर्गर का ऑर्डर चला गया. इस ऑर्डर का टोटल बिल $61.58 यानि करीब 5 हज़ार रुपये का था, जिस पर बच्चे ने 1200 रुपये की टिप भी ऐड कर दी थी.
टेक्सस के किंग्सविले में रहने वाली केल्सी ने अपने साथ हुई इस घटना को फेसबुक पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि उनका 2 साल का बेटा बैरेट उनके फोन से किस तरह बर्गर ऑर्डर कर सकता है. केल्सी ने अपनी पोस्ट के साथ बैरेट की चीज़बर्गर के ढेर के साथ एक फोटो भी पोस्ट की है और लिखा कि उनके पास मुफ्त के 31 मैकडॉनल्ड बर्गर हैं, अगर कोई इसे चाहता हो. दरअसल उनके 2 साल के बेटे को लगा कि वो फोन से पिक्चर क्लिक कर रहा है. इसी बीच उनके फूड डिलीवरी ऐप से 31 चीज़बर्गर का ऑर्डर चला गया. इस ऑर्डर का टोटल बिल $61.58 यानि करीब 5 हज़ार रुपये का था, जिस पर बच्चे ने 1200 रुपये की टिप भी ऐड कर दी थी.
इससे पहले भी हुआ है कांड
ये तो बात रही बैरेट की . इससे पहले अयांश कुमार नाम के एक 2 साल के बच्चे ने भी अपनी मां के फोन के साथ कुछ ऐसा ही कांड किया था. न्यूजर्सी के रहने वाले इंडियन कपल ने अपनी स्टोरी बताई थी कि उनके 2 साल के बच्चे ने किस तरह मां का फोन पाकर करीब डेढ़ लाख रुपये का फर्नीचर ऑर्डर कर दिया था. उसकी मां को इस बात का पता तब चला, जब उनके घर फर्नीचर की डिलीवरी होनी शुरू हो गई. इतना ही नहीं चीन में एक 2 साल की बच्ची ने अपने पापा के फोन से 100 नूडल्स के बोल का ऑर्डर दे दिया था और उन्हें भी ये तब पता चला, जब ऑर्डर आने शुरू हो गए.
ये तो बात रही बैरेट की . इससे पहले अयांश कुमार नाम के एक 2 साल के बच्चे ने भी अपनी मां के फोन के साथ कुछ ऐसा ही कांड किया था. न्यूजर्सी के रहने वाले इंडियन कपल ने अपनी स्टोरी बताई थी कि उनके 2 साल के बच्चे ने किस तरह मां का फोन पाकर करीब डेढ़ लाख रुपये का फर्नीचर ऑर्डर कर दिया था. उसकी मां को इस बात का पता तब चला, जब उनके घर फर्नीचर की डिलीवरी होनी शुरू हो गई. इतना ही नहीं चीन में एक 2 साल की बच्ची ने अपने पापा के फोन से 100 नूडल्स के बोल का ऑर्डर दे दिया था और उन्हें भी ये तब पता चला, जब ऑर्डर आने शुरू हो गए.
About the Author
Prateeti Pandey
वर्तमान में News18 में कार्यरत. Zee Media में टीवी और डिजिटल पत्रकारिता का अनुभव. इतिहास और साहित्य में दिलचस्पी. कविताएं और कहानियां लिखने के अलावा यायावरी का शौक.
वर्तमान में News18 में कार्यरत. Zee Media में टीवी और डिजिटल पत्रकारिता का अनुभव. इतिहास और साहित्य में दिलचस्पी. कविताएं और कहानियां लिखने के अलावा यायावरी का शौक.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें